शहर में आज पहली बार किया जाएगा अग्रलीला का मंचन

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाते हुए करनाल में पहली बार अग्रलीला का आयोजन रविवार को किया जाएगा। समारोह डा. मंगलसेन आडिटोरियम में शाम छह बजे से शुरू होगा। सिनेमा जगत व टीवी सीरियलों के कलाकारों द्वारा अग्रलीला का भव्य मंचन होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:14 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:14 AM (IST)
शहर में आज पहली बार किया जाएगा अग्रलीला का मंचन
शहर में आज पहली बार किया जाएगा अग्रलीला का मंचन

जागरण संवाददाता, करनाल : महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव मनाते हुए करनाल में पहली बार अग्रलीला का आयोजन रविवार को किया जाएगा। समारोह डा. मंगलसेन आडिटोरियम में शाम छह बजे से शुरू होगा। सिनेमा जगत व टीवी सीरियलों के कलाकारों द्वारा अग्रलीला का भव्य मंचन होगा। अग्रकुल सेवा संस्था व वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को करनाल क्लब में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। सर्व समाज के लोगों से आह्वान किया कि अग्रलीला देखने के लिए पहुंचें। वैश्य भवन चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान शम्मी बंसल व अग्रकुल सेवा संस्था के प्रधान डा. एसके गोयल ने कहा कि समाजवाद के प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलकर वैश्य समाज जन सेवा के कार्य कर रहा है। उत्तर भारत में पहली बार अग्रलीला का आयोजन करनाल में किया जाएगा। अग्रलीला के निर्देशक प्रदीप गुप्ता, निर्माता योगेश अग्रवाल, गायक सुरेश वाडकर, संवाद मुकेख खन्ना व संगीतकार राजधर शुक्ला की अगुवाई में लगभग 30 कलाकार अग्रलीला का मंचन करेंगे। इस अवसर पर सीए प्रवीण मित्तल, सीए नवदीप मित्तल, सीए नीरज गर्ग, पुनीत मित्तल, दीपक गुप्ता, पंकज गोयल, विनोद गुप्ता, जगमाल गुप्ता, कृष्ण गर्ग, अंकुर गुप्ता, बृजलाल गर्ग व सुनील गुप्ता, मौजूद रहे।

ये होंगे अतिथिगण

कार्यक्रम में मानवाधिकार आयोग हरियाणा के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एसके मित्तल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पदमसेन गुप्ता, रमेश गुप्ता, पंकज गोयल, विनोद गोयल, राजकुमार गोयल, राजेश गोयल व पंकज कुमार उपस्थित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी