लैब में चोरी करता पकड़ा आरोपित, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

मेन बाजार स्थित अर्पण लैबोरेट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपित को दुकानदारों ने काबू किया है। दिन-दिहाड़े चोरी के प्रयास की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:19 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 07:19 AM (IST)
लैब में चोरी करता पकड़ा आरोपित, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
लैब में चोरी करता पकड़ा आरोपित, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

संवाद सहयोगी, घरौंडा : मेन बाजार स्थित अर्पण लैबोरेट्री में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए आरोपित को दुकानदारों ने काबू किया है। दिन-दिहाड़े चोरी के प्रयास की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई। घटनाक्रम के बाद भारी संख्या में दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना के तुरंत बाद 112 नंबर हेल्पलाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुकानदारों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित को पुलिस थाने ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के मेन बाजार में एक मेडिकल स्टोर ने अपने मेडिकल स्टोर के सामने वाली दुकानों में लेबोरेट्री बनाई हुई है। रविवार की शाम छह बजे लैब का संचालक रोहित अपने सामने वाले मेडिकल स्टोर में सेंपल क्लेक्ट करने के लिए गया था। जैसे ही वह लैब से बाहर निकला तो तुरंत बाद आरोपित अंदर दाखिल हो गया और लैब के गल्ले को खोलने का प्रयास किया। चूंकि लैब में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन, डीवीआर मेडिकल स्टोर में लगे हुए हैं। रोहित ने सीसीटीवी स्क्रीन पर नजर डाली तो उसके अंदर घुसा युवक चोरी की कोशिश कर रहा था। रोहित ने आरोपित को काबू कर लिया। बाजार के दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए। मेडिकल स्टोर संचालक सक्रम राणा, रोहित ने बताया कि उनकी लैब से पहले भी टैब व अन्य सामान चोरी हुआ था। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मेन बाजार में लैब पर चोरी करने के आरोप में युवक को दुकानदारों ने पकड़ा था। उसके खिलाफ शिकायत भी दी है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी