तकिया मार्केट में दुकानदार के साथ मारपीट, बदमाशों पर वसूली का आरोप

सनातन धर्म मंदिर के सामने तकिया मार्केट में दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:33 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 08:33 AM (IST)
तकिया मार्केट में दुकानदार के साथ मारपीट, बदमाशों पर वसूली का आरोप
तकिया मार्केट में दुकानदार के साथ मारपीट, बदमाशों पर वसूली का आरोप

संवाद सहयोगी, घरौंडा : सनातन धर्म मंदिर के सामने तकिया मार्केट में दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। दुकानदारों ने कुछ बदमाशों पर हफ्ता वसूली करने का आरोप लगाया है। दुकानदार का कहना है कि नशे में धुत्त कुछ युवक उसकी दुकान पर आए और खाना खाया। खाने के पैसे मांगे तो लड़ाई झगड़ा शुरू कर दिया। दुकानदार पर पत्थर से हमला कर उसे घायल कर दिया और फरार हो गए। दुकानदार पर हुए हमले से तकिया बाजार के दुकानदारों में रोष है। शनिवार को मार्केट के लोग पीड़ित दुकानदार के साथ घरौंडा थाने पहुंचे। और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पीड़ित दुकानदार हनी ने बताया कि वह समोसे की दुकान पर काम करता है। हनी का आरोप है कि लगभग 2 साल से कुछ लड़के नशे में धुत होकर पैसे मांगते हैं। फ्री में खाते पीते हैं, अगर उनको कुछ बोलो तो पीटने लग जाते हैं। बीती रात भी उक्त युवकों ने खाना खाया। इतना ही नहीं उन युवकों ने उससे पैसे भी मांगें जब पैसे देने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के साथ मारपीट के बाद दुकानदार एसोसिएशन भी समर्थन में उतर आई है। कई बार पुलिस को शिकायत की गई है लेकिन आज तक इनके खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया गया।

थाना प्रभारी संदीप कुमार ने दुकानदारों को आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी