आग लगने से दो एकड गेहूं की फसल व 61 एकड़ में फाने जले

संवाद सूत्र निसिग बरास रोड के पास दोपहर करीब सवा दो बजे अचानक फसल अवशेषों में आग लग गइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 10:14 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 10:14 AM (IST)
आग लगने से दो एकड गेहूं की फसल व 61 एकड़ में फाने जले
आग लगने से दो एकड गेहूं की फसल व 61 एकड़ में फाने जले

संवाद सूत्र, निसिग : बरास रोड के पास दोपहर करीब सवा दो बजे अचानक फसल अवशेषों में आग लग गई। तेज हवा के कारण जिसने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। आसपास के डेरों पर बसे लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। किसानों ने ट्रेक्टरों से खेतों की जुताई कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, जिससे आग को बढ़ने से रोकने में मदद मिली। फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंची। लेकिन चारों तरफ दूर दूर तक फैली आग को बुझाने में अकेली गाडी सक्षम नहीं थी। बाद में करनाल व नीलोखेडी से अग्निशमन गाड़ी को बुलाया गया। तीनों गाड़ियों पर तैनात टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक किसान सिद्र सिंह की एक एकड़ और जसबीर सिंह की एक एकड़ गेहूं की फसल जल चुकी थी। वहीं आगजनी में जोगा सिंह के आठ, शरदा सिंह के आठ, आलम सिंह के 12, रणबीर सिंह के दो, गुरनाम के 20 बिल्लू के आठ व कर्मबीर के तीन एकड़ के फाने जल गए। इसके अलावा, बांसा में लगी आग से ऐंचला गांव के किसान सुशील की 11 एकड़ गेहूं जल गई जिसमें एक एकड़ खड़ी फसल व दस एकड़ की गठरी बंधी थी। वही निर्मल सिंह ऐंचला के डेढ़ एकड़ मिर्च का खेत झुलस गया, जबकि पांच एकड़ गेहूं जल गई। सुक्रमपाल की एक एकड़ गेहूं व मूला राम की आधा एकड़ गेहूं जल गई। बांसा, ऐचला व पिचौलिया गांव के करीब दौ सौ तीस एकड़ खेत के फाने जल गए। पिचौलिया गांव के रकबे में नुकसान का अंदेशा लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी