मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्परों ने किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परों ने सामूहिक अवकाश लेकर सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता रूपा राणा व संचालन राकेश राणा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 08:05 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 08:05 AM (IST)
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्परों ने किया प्रदर्शन
मांगों को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्परों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, करनाल

आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परों ने सामूहिक अवकाश लेकर सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता रूपा राणा व संचालन राकेश राणा ने किया। राज्य उपाध्यक्ष मधु शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने कहा कि 11 दिनों से चल रहे धरने प्रदर्शन के बावजूद भी सरकार व आईसीडीएस विभाग कुंभकर्णी नींद सो रहा है। बातचीत के माध्यम से समस्याओं को हल करने का प्रयास नहीं किया गया। सरकार महिलाओं का सम्मान करने की बात करती है मगर काम इसके विपरीत कर रही है। सितंबर 2018 से केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय नहीं दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से मिलने वाला मानदेय भी 3-4 महीनों से नहीं मिला है। 19 फरवरी को रोहतक में राज्य स्तरीय कन्वेंशन में निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर संगीता, मंजू बवेजा, मूर्ति, मधु शर्मा, रूपा, रीना, मंजू, ममता, मंजूला, सरोज, नीलम, राकेश, ममता, कमला, सुषमा शर्मा, सतपाल सैनी, हरीश बागी, जोगा ¨सह, सुशील गुर्जर, अशोक पांचाल, ओपी माटा व राजेंद्र राणा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी