आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आप कार्यकर्ता शहीद उधमसिंह चौक के समीप एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई आप इंद्री विधानसभा के संयोजक अनिल वर्मा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:39 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:39 AM (IST)
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, इंद्री: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की तर्ज पर 24 घंटे बिजली देने व 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने संबंधी मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ता शहीद उधमसिंह चौक के समीप एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन की अगुवाई आप इंद्री विधानसभा के संयोजक अनिल वर्मा ने की।

वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार द्वारा सबके लिए 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है। वहां सात साल से इस प्रकार बिजली दी जा रही है। इसी तर्ज पर हरियाणा में भी यह कार्य होना चाहिए। हरियाणा के अंदर सरकार व विभाग घाटे में हैं। 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने के साथ ही अगली 200 यूनिट बिजली का आधा रेट होना चाहिए। किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन तुरंत दिए जाने चाहिए। बिना टयूबवेल कनेक्शन किसान खेती कैसे कर पाएंगे? पहले ही किसान आठ महीने से सड़कों पर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की आमदनी घटती जा रही हैं। अनेक किसान आत्महत्याए जैसे कदम उठाने को मजबूर हैं। किसानों की कृषि कानून वापस करने की मांग सरकार को मान लेनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली का उत्पादन अच्छा है लेकिन फिर भी बड़े कट लगते हैं। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। आज दिनोंदिन मंहगाई बढ़ रही है। यदि तीनों कृषि कानून वापस नहीं हुए तो खादय पदार्थ भी जनता को महंगे दामों में मिलेंगे। इस मौके पर गुलाब सिंह, राधेश्याम, बलदेव सिंह, बलिद्र सिंह, मोहसिन, हरिसिंह, धर्मवीर, सचिन, मांगा, श्यामसिंह, मेहर पाल, रामचंद्र, बलदेव व सोनू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी