केसीजीएमसी की स्टाफ नर्स सहित 58 कोरोना संक्रमित मिले, 121 ठीक होकर घर लौटे

- करीब 10 दिन से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में संक्रमितों का आंकड़ा 100 से नीचे आया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:10 AM (IST)
केसीजीएमसी की स्टाफ नर्स सहित 58 कोरोना संक्रमित मिले, 121 ठीक होकर घर लौटे
केसीजीएमसी की स्टाफ नर्स सहित 58 कोरोना संक्रमित मिले, 121 ठीक होकर घर लौटे

- करीब 10 दिन से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में, संक्रमितों का आंकड़ा 100 से नीचे आया जागरण संवाददाता, करनाल:

जिले में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में कमी देखने को मिली है। रविवार को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की स्टाफ नर्स सहित 58 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 121 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अच्छी बात यह है कि रविवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि जिले में कोरोना को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 71386 व्यक्तियों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 63431 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 7116 मामले पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा कोरोना से 102 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसे में इस समय एक्टिव केसों की संख्या घटकर 1053 तक आ गई है। अब तक 5961 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में रविवार को मिले केसों में 22 केस एंटीजेन टेस्ट से तथा 36 केस आरटीपीसीआर से पाए गए हैं।

वर्जन

बदलते मौसम में भी विशेष सावधानी बरतें

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि जरूरी कार्य से ही लोग घरों से बाहर निकलें। इस समय मौसम परिवर्तनशील है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। मौसम में बदलाव में भी लोग बीमारी का शिकार हो जाते हैं, ऐसे में लोग खान-पान पर ध्यान दें। अच्छी हेल्दी डाइट लें। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोगों का सहयोग आपेक्षित है। नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है तो वे तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके।

chat bot
आपका साथी