रक्तदान के प्रति जागरुकता का संदेश, शिविर में जुटाया 56 यूनिट रक्त

अग्रवाल धर्मशाला में सामाजिक संस्था निफा शाखा की ओर से रक्तइान शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:30 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:30 AM (IST)
रक्तदान के प्रति जागरुकता का संदेश, शिविर में जुटाया 56 यूनिट रक्त
रक्तदान के प्रति जागरुकता का संदेश, शिविर में जुटाया 56 यूनिट रक्त

फोटो 28 संवाद सहयोगी, तरावड़ी : अग्रवाल धर्मशाला में सामाजिक संस्था निफा शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 56 युवाओं ने रक्तदान कर जागरूकता का संदेश दिया। अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष रिकू बंसल, डा. संजय, तरावड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सचिव राकेश हंस, शिक्षाविद गुरशरण सिंह ग्रेवाल ने हिस्सा लिया।

रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को बैच लगाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। निफा शाखा प्रधान पुनीत रहेजा ने बताया कि प्रत्येक रक्तदाता को प्रशस्ति-पत्र के साथ-साथ एक तुलसी का पौधा व गुरुनानक देव जी के स्थानों की मिट्टी व जल भी दिया गया। उन्होंने बताया कि निफा की तरावड़ी शाखा आगे भी रक्तदान शिविर लगाती रहेगी व साथ ही पौधारोपण का कार्य भी लगातार चलता रहेगा। निफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतपाल सिंह पन्नू ने कहा कि उनका प्रयास है कि निफा देश के हर हिस्से में युवा शक्ति को राष्ट्र व समाज की सेवा के कार्यों से जोड़ें। इसलिए निफा की स्थापना के 20वे वर्ष में पूरे देश में 20 लाख पौधे लगाने व दो लाख यूनिट रक्त इकट्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर नरेंद्र चौहान, विजय सिगला, हरमीत सिंह, जोनी जयंत, हितेश गर्ग, नरेंद्र ठाकुर, हितेश गुप्ता, प्रीतपाल सिंह, प्रदीप कुमार, गुरजंट सिंह, मुकेश कुमार, गौरव पुनिया, वरुण कश्यप, हेमंत चावला, शुभम आहूजा, वैभव गर्ग, गौरव बंसल, गौरव धीमान, मास्टर प्रदीप अत्री मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी