जिले में पहली बार रिकार्ड 477 कोरोना संक्रमित मिले, दो लोगों की मौत भी

कोरोना संक्रमण से जिले के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को रिकार्ड 477 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। कोरोना संक्रमण का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। पहली मौत रांवर गांव निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। आठ अप्रैल को उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया था। उसे बुखार सीने में दर्द व सांस लेने में दिक्कतें आ रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:09 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:09 AM (IST)
जिले में पहली बार रिकार्ड 477 कोरोना संक्रमित मिले, दो लोगों की मौत भी
जिले में पहली बार रिकार्ड 477 कोरोना संक्रमित मिले, दो लोगों की मौत भी

जागरण संवाददाता, करनाल : कोरोना संक्रमण से जिले के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को रिकार्ड 477 कोरोना संक्रमित केस मिले हैं। कोरोना संक्रमण का अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। पहली मौत रांवर गांव निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की हुई है। आठ अप्रैल को उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया था। उसे बुखार, सीने में दर्द, व सांस लेने में दिक्कतें आ रही थी। 9 अप्रैल को जांच की गई तो कोरोना संक्रमित पाया गया। 14 अप्रैल को उसे दिल का दौरा पड़ा था। 16 अप्रैल को उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दूसरी मौत रामनगर निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की हुई है। उसे 11 अप्रैल को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया था। उसे भी सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। 12 अप्रैल को आरटीपीसीआर में वह संक्रमित पाया गया। उपचार के दौरान उसे दो साल से किडनी रोग से भी ग्रस्त पाया गया। हालात गंभीर होने पर उसे एमआइसीयू में दाखिल कराया। 17 अप्रैल को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। संक्रमण के कारण गंभीर हो रही जिले की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से आशंकित कुल 293511 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं। जबकि इनमें से 270662 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 19357 मामले पॉजिटिव हैं, जिनमें से 193 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 3057 तक पहुंच गई है। 16107 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिला में शनिवार को 477 नए केस संक्रमित पाए गए। 227 मरीज

ठीक हुए हैं। वर्जन

सिविल सर्जन डा. योगेश शर्मा ने कहा कि इस समय कोरोना को लेकर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वह जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें। मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी का विशेष का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनिटाइजिग करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है। नागरिकों से अपील की है कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके।

chat bot
आपका साथी