25 मरीज ठीक होकर घर लौटे, 21 नए कोरोना के मरीज मिले

कोरोना केसों की संख्या में इजाफा होकर आंकड़ा 519 तक पहुंच गया है। रविवार को भी 21 नए कोरोना के मरीज मिले हैं जिसमें से एक केस जिले से बाहर का है। अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 23155 आशंकितों के सैंपल की जांच कराई जा चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:34 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:34 AM (IST)
25 मरीज ठीक होकर घर लौटे, 21 नए कोरोना के मरीज मिले
25 मरीज ठीक होकर घर लौटे, 21 नए कोरोना के मरीज मिले

- जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 519 तक हो गई है, सक्रिय केस महज 163 हैं जागरण संवाददाता, करनाल

कोरोना केसों की संख्या में इजाफा होकर आंकड़ा 519 तक पहुंच गया है। रविवार को भी 21 नए कोरोना के मरीज मिले हैं, जिसमें से एक केस जिले से बाहर का है। अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 23155 आशंकितों के सैंपल की जांच कराई जा चुकी है, जिसमें से 22382 की रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है। तथा 519 मामले पॉजिटिव है। जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है। इस समय जिले में 163 एक्टिव केस हैं तथा 348 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को जो केस आए हैं उनमें से 05 केस की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है। 06 केस ऐसे हैं जो कोरोना पॉजिटिव केसों के संपर्क में आए हैं। 01 केस जिले के बाहर का है। 04 केस ऐसे हैं, जिनकी पब्लिक डीलिग की जॉब है। 01 केस अस्पताल का कर्मचारी तथा 04 केस एक शोरूम से मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर एक्टिविटी शुरू करा दी है। 1212 व्यक्ति 28 दिन का सर्विलांस कर चुके हैं पूरा

सिविल सर्जन डॉ. अश्विनी आहुजा ने कोविड-19 की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया कि जिला में अब तक विदेश से आए यात्रियों की संख्या 1357 है। जिनमें से 1212 व्यक्ति 28 दिन या इससे अधिक दिनों का सर्विलांस समय पूरा कर चुके हैं। जबकि 0 से 14 दिन वाले कांटेक्टस व यात्रियों की संख्या 4024 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को 25 नोटिस डिस्पले किए गए। वर्जन

डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है, वह तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच की जा सके और लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा सके। सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाते हैं, उन्हें अस्पताल में रखने की बजाए नीलोखेड़ी के नजदीक स्थित गुरुकुल में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है।

chat bot
आपका साथी