19 स्वच्छताग्राहियों का प्रशस्ति पत्र से सम्मान

जागरण संवाददाता, करनाल पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता रामफल ¨सह ने कहा कि स्वच्छता

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:49 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:49 AM (IST)
19 स्वच्छताग्राहियों का प्रशस्ति पत्र से सम्मान
19 स्वच्छताग्राहियों का प्रशस्ति पत्र से सम्मान

जागरण संवाददाता, करनाल

पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता रामफल ¨सह ने कहा कि स्वच्छता के लिए लोगों की सोच और व्यवहार में परिवर्तन आना स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत के निर्माण में अच्छा संकेत है। लोगों की मानसिकता जब तक नहीं बदलती, तब तक स्वच्छता की परिकल्पना को साकार नहीं किया जा सकता। अब धरातल पर लोग यह समझने लगे हैं कि स्वच्छता क्यों जरूरी है और उनके जीवन में स्वच्छता का क्या महत्व है। वे विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सोमवार को पंचायत भवन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की ओर से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की टीम और स्वच्छाग्राहीयों ने खुले में शौच मुक्त अभियान के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया। इसकी बदौलत जिला उत्तरी जोन और प्रदेशभर में तीसरे और भारत में 7वें स्थान पर आया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार संधु ने कहा कि प्रत्येक स्वच्छताग्रही अपने-अपने गांव में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करें कि वह घर में बने व्यक्तिगत शौचालय का शत-प्रतिशत उपयोग करें। इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छताग्रही निशा चौहान, कोमल, वीना रानी, कुसुम देवी, उषा रानी, मुकेश रानी, सुदेश कुमारी, उर्मिला देवी, निशा रानी, सोनिया, राधा, ज्योति, ममता, सुनीता, काफी, खुशी, राहुल, सुनीता रानी, रोहताश अग्रवाल और रामफल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मिशन के इंचार्ज नरेश कुमार, राजीव कुमार शर्मा, सुखदेव चौहान, विकास चोपड़ा, प्रदीप कुमार, पूर्णचंद सैनी और विकास गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी