चारवाहे को नशीली बीड़ी पिलाकर चुरा लीं 16 भेड़-बकरियां

चारवाहे को नशीली बीड़ी पिलाकर खेतों से 16 भेड़-बकरी चोरी कर ली गई। आरोपित को पुलिस ने पांच दिन बाद काबू कर लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Aug 2021 07:09 AM (IST) Updated:Wed, 25 Aug 2021 07:09 AM (IST)
चारवाहे को नशीली बीड़ी पिलाकर चुरा लीं 16 भेड़-बकरियां
चारवाहे को नशीली बीड़ी पिलाकर चुरा लीं 16 भेड़-बकरियां

जागरण संवाददाता, करनाल : चारवाहे को नशीली बीड़ी पिलाकर खेतों से 16 भेड़-बकरी चोरी कर ली गई। आरोपित को पुलिस ने पांच दिन बाद काबू कर लिया गया।

19 अगस्त को रमेश वासी अमृतपुर खुर्द ने पुलिस चौकी मंगलौरा में एक शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसके भाई सुखबीर के पास भेड़ व बकरी हैं, जिनको वह चराने का काम करता है। वह 19 अगस्त को दिन के समय गांव अमृतपुर कला की तरफ भेड़ चराने गया था। जहां आरोपित उसे नशीला पदार्थ पिला कर 16 भेड़ व बकरी चोरी करके ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। चौकी के मुख्य सिपाही अमरीक सिंह ने आरोपित राममेहर वासी गांव दथेडा थाना झिझाना उत्तर प्रदेश को गांव धिगताना के पास से भेड़-बकरियों को पैदल ले जाते हुए गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 16 भेड़-बकरियों को पुलिस टीम द्वारा अपने काबू किया गया।

पूछताछ में आरोपित द्वारा रहस्योद्वाटन किया गया कि भेड़ मालिक सुखबीर व आरोपित की आपस में जान पहचान थी और सुखबीर द्वारा भेड़ चराते समय वह उसके पास आता जाता रहता था। सुखबीर के पास इतनी भेड़-बकरियों को देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने भेड़ चोरी करने की योजना बनाई। आरोपित वारदात वाले दिन सुखबीर को भेड़ चराने के दौरान नशीली बीड़ी पिलाकर उसे बेसुध करके उसकी भेडों व बकरियों को मौका से लेकर फरार हो गया। आरोपित इन भेड़-बकरियों को अपने गांव ले जाने की बजाय पैदल ही दूसरे रास्ते पर लेकर जा रहा था, ताकि रास्ते में उन्हें बेचकर रुपये कमा सके और किसी को भनक न लगे। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया। प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित महिला आरोपित गिरफ्तार

करनाल : प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंद्री थाना पुलिस टीम सोमवार को इंद्री के वार्ड नंबर चार में तैनात थी। उसी समय गुप्त सूचना मिली कि वार्ड नंबर पांच में एक महिला नशे के कैप्सूल बेच रही है। पुलिस टीम ने तत्काल ही आरोपित महिला को मौके पर पहुंच गिरफ्तार कर लिया। उसके थैले से प्रतिबंधित दवाई के 300 कैप्सूल बरामद किए। आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह दवाईयां किसी अज्ञात व्यक्ति से खुद के प्रयोग के लिए खरीदी थी। आरोपित महिला को अदालत में पेश न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी