स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देते हुए खेलों में आगे बढ़े युवा : बाजीगर

संवाद सहयोगी गुहला-चीका पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने बाबा केसरगिरी स्पो‌र्ट्स क्लब चीका क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:53 PM (IST)
स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देते हुए खेलों में आगे बढ़े युवा : बाजीगर
स्वास्थ्य की तरफ ध्यान देते हुए खेलों में आगे बढ़े युवा : बाजीगर

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका : पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने बाबा केसरगिरी स्पो‌र्ट्स क्लब चीका को एक जिम भेंट किया। कहा कि पिछले प्लान में जब वे विधायक थे तो उन्होंने गुहला हलके में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए थे। इनमें महिला कालेज का निर्माण, 12 स्कूल अपग्रेड, 11 पावर हाउस, 63 सड़कें, चीका शहर में नाले अंडर ग्राउंड, 30 से 50 बेड का अस्पताल, मोर्चरी भवन का निर्माण, मिट्टी पानी जांच की लैब व फोरलेन सहित अन्य कार्य शामिल हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि स्वास्थ्य एक ऐसी पूंजी हैं, जिसके दम पर बड़ी से बड़ी समस्या से भी निपटा जा सकता है, इसी के चलते चीका गांव स्थित युवाओं के लाइट एक जिमखाना दिया गया है, ताकि इस क्षेत्र के युवा न केवल अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, अलबत्ता पहलवानी व खेल आदि में भाग लेने के लिए जिम में अपने आप को तैयार कर सकें। बाजीगर ने कहा कि उनका सपना है कि एक दिन ऐसा आए कि यहां के नौजवान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर बलजीत सिंह, राजेश, प्रवीण, अमन भंगू, गोल्डी सीडा, काला पहलवान, सुखा पहलवान, नीरज सीडा, राम कुमार शर्मा, बलदेव सीडा, काका भाती, नरेश पीडल, बलवंत बाजीगर, मंगत संधू, हरमेल सिंह, हरि सिंह, सूबे सिंह, बलकार सिंह, चांदराम, तरसेम गोयल मौजूद थे।

----------

नपा प्रधान पद के चुनाव का जल्द करूंगा फैसला :

चीका नगरपालिका प्रधान पद के चुनाव संबंधित सवाल पर बाजीगर ने कहा कि वे जहां भी जाते हैं, उनके कार्यकर्ता व समर्थक उनसे चुनाव लड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। उनका मन है कि उनकी पत्नी या पुत्र वधु चीका नगरपालिका चेयरपर्सन का चुनाव लड़े, जिस बाबत वे जल्द ही कार्यकर्ताओं से चर्चा कर इस बारे में कोई फैसला लेंगे।

chat bot
आपका साथी