युवा मंडल गांव में जाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में करें जागरूक : कुंडू

जागरण संवाददाता कैथल एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:59 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:59 AM (IST)
युवा मंडल गांव में जाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में करें जागरूक : कुंडू
युवा मंडल गांव में जाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में करें जागरूक : कुंडू

जागरण संवाददाता, कैथल : एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ ले सकें। कार्यक्रम करते समय संबंधित विभाग के अधिकारियों से तालमेल बनाकर कार्य करें और संबंधित विभागाध्यक्ष को कार्यक्रम में बुलाएं ताकि अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा सके। एडीसी लघु सचिवालय स्थित कान्फ्रेंस हाल में जिला स्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक ले रहे थे।

जिला युवा समन्वयक दीक्षा ने एडीसी को नेहरू युवा केंद्र द्वारा वर्ष 2019-20 में किए गए कार्यों और आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने कहा कि जितने भी स्वयं सेवक नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से कार्य कर रहे हैं, वे सभी धरातल पर जाकर लोगों को जागरूक करें। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बुलाकर समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाए ताकि नई-नई योजनाओं के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों में जिला के संबंधित अधिकारी होने चाहिए। केवल कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि क्षेत्र में जाकर कार्य करें ताकि नेहरू युवा केंद्र का मकसद पूरा हो सके। जिला समन्वयक दीक्षा ने एडीसी को बताया कि वर्ष 2019-20 में सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, स्वच्छता, खंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद, साहसिक आदि कार्यक्रम चलाकर युवाओं को मंच प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ कोरोना महामारी में 50 स्वयं सेवकों को स्वास्थ्य विभाग से प्रशिक्षित करवाकर कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जसविद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा, प्राचार्य डा. ऋषिपाल बेदी, वाइसीओ सुशील कुमार, डा. गौरव पुनिया, कुलदीप श्योराण, जयवीर धारीवाल, डा. आरपी मोहन, शमशेर मलिक, सुखदीप मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी