कामयाब होने के लिए लक्ष्य को बड़ा रखें खिलाड़ी : योगेश्वर दत्त

शनिवार को क्रीडा भारती की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे ओलिपियन योगेश्वर दत्त ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष अतिथि के तौर पर टोक्यो पैरालिपिक में कांस्य पदक विजेता हरविदर सिंह ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 08:30 AM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 08:30 AM (IST)
कामयाब होने के लिए लक्ष्य को बड़ा रखें खिलाड़ी : योगेश्वर दत्त
कामयाब होने के लिए लक्ष्य को बड़ा रखें खिलाड़ी : योगेश्वर दत्त

कैथल (वि) : शनिवार को क्रीडा भारती की तरफ से मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे ओलिपियन योगेश्वर दत्त ने मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष अतिथि के तौर पर टोक्यो पैरालिपिक में कांस्य पदक विजेता हरविदर सिंह ने शिरकत की। आयोजक और क्रीडा भारती के जिलाध्यक्ष अशोक गोयल ने बताया कि हर साल खेल पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस बार खेल पखवाड़ा 29 अगस्त से 11 सितंबर तक मनाया गया। अशोक गोयल ने बताया कि मैराथन में करीब 600 युवाओं ने भाग लिया। मेजर ध्यान चंद और स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को अपनाते हुए क्रीड़ा भारती द्वारा खेल पखवाड़ा मनाया जाता है। योगेश्वर दत्त ने कमेटी चौक से हरी झंडी दिखाकर इस मैराथन दौड़ को रवाना किया। मैराथन कमेटी चौक से पिहोवा चौक, करनाल रोड से लघु सचिवालय रोड, ढांड रोड से होते हुए आरकेएसडी स्कूल स्टेडियम में आकर संपन्न हुई। योगेश्वर दत्त ने कहा कि आज का खिलाड़ी जागरूक है। हर खिलाड़ी आगे बढ़े, चाहे खेल कुश्ती का हो या कोई भी हो। इस साल भी टोक्यो ओलिपिक में भारत ने सात पदक जीतकर विश्व में देश का नाम रोशन किया है। कामयाब होने के लिए लक्ष्य बड़ा होना चाहिए, बच्चे नशे से दूर रहें और लक्ष्य पूर्ति के लिए आगे बढ़ें। मैराथन में पहले प्रथम स्थान आने वाले युवा और युवतियों को 11-11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर रहने वाले युवा और युवती को 7100-7100 रुपये दिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री, आरएसएस कार्यवाहक प्रीतम, मनोज ढुल, अश्वनी गर्ग, मनीष कठवाड़, संदीप गोयल, कोच चेतन, कर्ण सिंह, रमन अग्रवाल, दीपक गुप्ता, संतोष वालिया, अनिल कुमार, कर्ण सिंह, बीरो देवी, अशोक कुमार, अनुप, गुरमीत सिंह, रमेश चहल, शिवदत्त शर्मा, शमशेर मौजूद थे।

कोयले का रेट बढ़ने के विरोध में जिला भट्ठा एसोसिएशन के सदस्यों ने बैठक की

जागरण संवाददाता, कैथल : जिला भट्ठा एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी समस्याओं को लेकर बैठक की। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामप्रसाद बंसल ने की। बैठक में सदस्यों ने कोयले के रेट पर विचार-विमर्श किया। सदस्यों ने कहा कि पिछले साल सीजन में कोयले का रेट नौ हजार रुपये से 9500 रुपये प्रति टन का था। इस वर्ष बढ़ाकर 19 हजार 500 से 20 हजार रुपये प्रति टन हो गया है। अभी आगे भी बढ़ोतरी जारी है। पिछले साल से यह बढ़ोतरी दोगुनी हुई है। महंगाई में हो रही बढ़ोतरी से छह हजार रुपये ईंटों का भाव पहुंच सकता है। सभी भट्ठा मालिक पहले से ही सरकारी रेट से ज्यादा रेट दे रहे हैं। भट्ठा मालिकों व लेबर के बीच कोई परेशानी नहीं है। भट्ठा मजदूरों का ऐसा ही भाईचारा बना रहना चाहिए। इस बैठक में जिला भट्ठा एसोसिएशन के सभी ब्लाक व जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। उपप्रधान जितेंद्र गोयल, महासचिव प्रेम चंद गर्ग, कैथल हल्का प्रधान कृष्ण खुरानिया, कलायत हलका प्रधान राजपाल, चीका ब्लाक प्रधान रमेश जैन, राजौंद ब्लाक प्रधान रामफल, पूंडरी ब्लाक प्रधान सतीश बरसाना, शमशेर सिंह ढूल, राजेश, संजू, राजेंद्र बसंल, सुशील जैन, राजेंद्र गुप्ता व सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी