योग से मिलता है असाध्य रोगों से छुटकारा : लखनपाल

पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में जिला योग समिति व भारत स्वाभिमान की तरफ से आयोजित 15 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन साधकों ने जमकर योगाभ्यास किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Sep 2019 09:42 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 06:52 AM (IST)
योग से मिलता है असाध्य रोगों से छुटकारा : लखनपाल
योग से मिलता है असाध्य रोगों से छुटकारा : लखनपाल

संवाद सहयोगी, पूंडरी:

पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में जिला योग समिति व भारत स्वाभिमान की तरफ से आयोजित 15 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन साधकों ने जमकर योगाभ्यास किया। शिविर के तीसरे दिन मास्टर हरिओम चीका, टेकचंद सैनी व बबीता अहलूवालिया ने योग साधकों को योग के साथ-साथ जड़ी-बूटियों की जानकारी दी। तीसरे दिन के योग शिविर का शुभारंभ सुभाष लखनपाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कहा कि योग से असाध्य रोगों से भी छुटकारा पाया जा सकता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए। उन्होंने शिविर के दौरान योग को लेकर अपने अनुभव भी सांझा किए। टेकचंद सैनी ने गिलोय व नागदोन औषधि की जानकारी दी। कहा कि आयुर्वेद में प्रत्येक बीमारी का इलाज है, इसलिए हमें अपनी जड़ी बूटियों की जानकारी रखनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी