आरोही स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म जमा करने का कार्य जारी

संवाद सहयोगी कलायत नए शैक्षणिक सत्र में आरोही मॉडल स्कूल रामगढ़ पांडवा में छात्रों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 06:49 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 06:49 AM (IST)
आरोही स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म जमा करने का कार्य जारी
आरोही स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म जमा करने का कार्य जारी

संवाद सहयोगी, कलायत : नए शैक्षणिक सत्र में आरोही मॉडल स्कूल रामगढ़ पांडवा में छात्रों को प्रवेश देने के लिए आवेदन फार्म जमा करवाने की प्रक्रिया चल रही है। अब तक दर्जनों की संख्या में विद्यार्थी स्कूल में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं। आरोही स्कूल रामगढ़ पांडवा के प्रधानाचार्य डा. अश्विनी मंगला ने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 25 जनवरी को शुरू की गई थी। प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 12 मार्च तक आवेदन फार्म जमा करवा सकते हैं। परीक्षा 21 मार्च को ली जाएगी और परीक्षा परिणाम 31 मार्च को घोषित कर दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न की जाएगी व मेरिट के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करवाने के साथ परीक्षा आयोजित कर प्रवेश दिया जाता था। इस बार केवल मात्र छठी कक्षा में ही प्रवेश देने के लिए प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। इससे अगली कक्षाओं में उन्हीं छात्रों को आगे प्रवेश दिया जाएगा, जो पहले से ही स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

सीटों में की गई कटौती

आरोही मॉडल स्कूल में शुरूआती दौर में नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को ही प्रवेश दिया जाता रहा। इसके पश्चात आरोही मॉडल स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को भी शिक्षा प्रदान की जाने लगी, अब तक स्कूल में प्रत्येक कक्षा में 80 सीटें ही छात्रों को प्रवेश देने के लिए निर्धारित की हुई थी। इस बार सीटों की संख्या कम करके 40 कर दी गई है। स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि स्टाफ की कमी के चलते ही सीटों को कम किया गया है। जो छात्र स्कूल में प्रवेश लेते है उन्हें अच्छी व बेहतरीन शिक्षा प्रदान की जा सके और स्टाफ की कमी के चलते छात्र परेशान न होने पाएं। इसको ध्यान में रखते ही फिलहाल 40 सीटें ही कक्षा में रखी गई हैं।

chat bot
आपका साथी