किसानों के हितों में लगातार किए जा रहे हैं कार्य : कमलेश ढांडा

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा देश के अन्नदाता किसानों के हितों में लगातार कार्य किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:53 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:53 AM (IST)
किसानों के हितों में लगातार किए जा रहे हैं कार्य : कमलेश ढांडा
किसानों के हितों में लगातार किए जा रहे हैं कार्य : कमलेश ढांडा

जागरण संवाददाता, कैथल : महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा देश के अन्नदाता किसानों के हितों में लगातार कार्य किया जा रहा है। खरीफ की फसलों के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर सरकार ने किसानों को सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आय को दुगना करने के लिए जो भी कदम उठा रहे है, उसका लाभ सीधा किसानों को मिल रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जहां किसानों के हितों में कार्य कर रहे हैं, वहीं आने वाली पीढ़ी के लिए अनमोल देन पानी को बचाने के लिए भी प्रयासरत है।

राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए 13 फसलों का न्यूनतम मूल्य निर्धारित करके किसानों को खुशहाल बनाने का काम किया है। सरकार ने सामान्य धान का समर्थन मूल्य 1868 रुपये और ए-ग्रेड धान का समर्थन मूल्य 1888 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामान्य धान के लिए 1868 रुपये व ग्रेड-ए धान के लिए 1888 रुपये, बाजरा के लिए 2150 रुपये, ज्वार के लिए 2620 रुपये, मक्का के लिए 1850 रुपये, अरहर और उड़द के लिए 6 हजार रुपये, मूंग के लिए 7196 रुपए, मध्यम कपास के लिए 5515 रुपये, लंबी कपास के लिए 5825 रुपये, मूंगफली के लिए 5275 रुपये, सोयाबीन के लिए 3880 और तिल (नाइगरसीडस) के लिए 6695 रुपए प्रति क्विटल निर्धारित किया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने सामान्य व ए-ग्रेड धान के समर्थन मूल्य में 53 रुपये प्रति क्विटल की बढोतरी की है, जबकि बाजरा में 150, ज्वार में 70 रुपये, मक्का में 90 रुपये, अरहर में 200 रुपये, उड़द में 300 रुपये, मूंग में 146 रुपए, सामान्य कपास में 260 रुपये, लम्बी कपास में 275 रुपये, मूंगफली में 185 रुपये, सोयाबीन में 170 रुपये और तिल में 755 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करने का काम किया है। देश व प्रदेश के किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। देश का किसान सम्पन्न होगा, तो निश्चित तौर पर सभी सम्पन्न होंगे। -----------

chat bot
आपका साथी