पालिकाओं और पंचायतों में महिला स्वयं करें अधिकारों का इस्तेमाल : उपायुक्त

संवाद सहयोगी कलायत उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर पालिकाओं और पंचायतों में अब निवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:01 PM (IST)
पालिकाओं और पंचायतों में महिला स्वयं करें अधिकारों का इस्तेमाल : उपायुक्त
पालिकाओं और पंचायतों में महिला स्वयं करें अधिकारों का इस्तेमाल : उपायुक्त

संवाद सहयोगी, कलायत : उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर पालिकाओं और पंचायतों में अब निर्वाचित महिलाओं के नाम पर परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा अपनाए जा रहे प्रतिनिधि कन्सेपट को प्रशासन सहन नहीं करेगा। प्रशासन इस प्रयास में है कि महिलाओं की उपस्थिति स्थानीय स्वशासन प्रणाली में सुनिश्चित रहे। महिलाओं के नाम पर प्रतिनिधि का लेबल लगाकर सरकारी कार्यालयों में डेरा डालने वाले पति और परिवार के अन्य सदस्य घर पर ही रहें। उपायुक्त बृहस्पतिवार को कलायत में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले में दूसरे दिन बृहस्पतिवार को बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे। मेले में पहुंचे उपायुक्त ने सीटीएम अमित कुमार, एसडीएम वीरेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ सुरेश राविश, बीडीपीओ रोजी, नपा सचिव पवन कुमार, पालिका अभियंता अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप शर्मा के साथ बीडीपीओ कार्यालय परिसर में मेले के स्टालों का अवलोकन किया। अधिकारियों और आम लोगों के साथ मेले को लेकर चर्चा भी की। मुख्य रूप से अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले की प्रदेश प्रभारी गीता भारती मौजूद रही। उपायुक्त ने कहा कि अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ देना है। सरकार का ध्येय यह भी है कि परिवार पहचान पत्र धारकों में जिनकी आय एक लाख 80 हजार से कम है उनकी आय को बढ़ाना है। कलायत में लगाए गए मेले में 400 से अधिक लोगों के आवेदन आए हैं।

--------------

सरकारी जमीन पर नहीं होने दिया जाएगा अवैध कब्जा

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे कहीं भी अवैध कब्जे न होने दें। ऐसी कालोनियों में कहीं भी किसी प्रकार का कनेक्शन नहीं दिया जाए। गुहला में चीका पटियाला रोड पर ट्रक यूनियन द्वारा काफी समय से अवैध कब्जा किया हुआ था। इस पर प्रशासन ने ठोस कार्रवाई करते हुए करीब आठ एकड़ भूमि से अवैध कब्जा छुड़वा लिया है। अवैध कालोनी में प्लाट और मकान न खरीदने की अपील नागरिकों से की।

chat bot
आपका साथी