नथवान पट्टी में पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी राजौंद गांव किठाना बस स्टैंड के पास नथवान पट्टी में पीने के पानी की समस्या को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 06:38 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 06:38 AM (IST)
नथवान पट्टी में पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम
नथवान पट्टी में पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी, राजौंद : गांव किठाना बस स्टैंड के पास नथवान पट्टी में पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जींद मार्ग पर बुग्गियां खड़ी करके जाम लगा दिया। लगभग आधा घंटे तक लगे इस जाम में वाहनों की लाइनें लग गई। मौके पर किठाना चौंकी इंचार्ज रामबीर सिंह ने पहुंचकर महिलाओं को समझाया और जाम खुलवाया। महिलाओं ने कहा कि उनकी बस्ती में पिछले कई दिनों जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जाने वाली पानी सप्लाई नही आ रहा। जिससे वह पीने के पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा कि इस समस्या को लेकर बार बार जन स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करवा चुके है। लेकिन उन्हें बिजली के केबल टूटने की बात कहकर टाल दिया जाता है। पिछले एक सप्ताह से पीने के पानी सप्लाई उनकी पट्टी में नही किया जा रहा। जिससे उन्हें सड़क पर जाम लगाने को विवश होना पड़ा। महिलाओं ने कहा कि अगर अब भी प्रशासन ने उनकी समस्या का समाधान नही किया तो वह जलघर को ताले लगाने को मजबूर होंगे। जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता ऋषिपाल ने बताया कि तीन चार दिन पूर्व आए तूफान के कारण कई जगह खंभे व केबल टूट गई है। जिसके कारण पानी की समस्या हुई है। क्योंकि जलघर में बिजली सप्लाई नही है। जिससे यह समस्या आ रही है। जेई ने बताया कि इस बारे विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों को लिखित शिकायत दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी