रक्तदान शिविरों के आयोजन में बेहतर कार्य के लिए विजेता कौशिक को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता कैथल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला नागरिक अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:48 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:48 AM (IST)
रक्तदान शिविरों के आयोजन में बेहतर कार्य के लिए विजेता कौशिक को किया सम्मानित
रक्तदान शिविरों के आयोजन में बेहतर कार्य के लिए विजेता कौशिक को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, कैथल : स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला नागरिक अस्पताल में विश्व रक्तदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसडीएम डा. संजय कुमार मुख्यातिथि थे। कार्यक्रम में रक्तदाताओं, संस्थाओं व रक्तदान शिविरों में बेहतर योगदान देने वाले कर्मचारियों और समाजसेवियों को मुख्यातिथि ने सम्मानित किया। सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक की स्वास्थ्य कर्मी विजेता कौशिक को बेहतर कार्य के लिए प्रशंसा सम्मानित किया गया। एसडीएम ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय राष्ट्र के समर्पित स्वयंसेवकों द्वारा मानवता की रक्षा के लिए अनेक स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इससे सैकड़ों लोगों को नया जीवन मिला। ऐसे रक्तदाता साधुवाद के पात्र हैं, जिनके कारण विभिन्न प्रकार के कैंसर, थैलेसीमिया और हिमोफीलिया आदि रक्त की निरंतर जरूरत युक्त बीमारियों में भी लगातार रक्त की आपूर्ति बनाए रखी। सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं ने कहा कि कर्मचारियों के बेहतर प्रयास व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों के सहयोग से ही ब्लड बैंक बेहतर तरीके से चल रहा है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह से कर्मचारी लगन व ईमानदारी से कार्य करते रहें।

chat bot
आपका साथी