पिलनी गांव की पानी निकासी व्यवस्था ठप, लोग परेशान

संवाद सहयोगी पाई गांव पिलनी में पानी निकासी की व्यवस्था ठप पड़ी है। गलियों में गंदा पानी भरा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:45 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:45 AM (IST)
पिलनी गांव की पानी निकासी व्यवस्था ठप, लोग परेशान
पिलनी गांव की पानी निकासी व्यवस्था ठप, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, पाई : गांव पिलनी में पानी निकासी की व्यवस्था ठप पड़ी है। गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। ग्रामीण धर्मपाल, रामकला, संजय, शेर सिंह, कर्म सिंह, दल सिंह, मुकेश, संदीप, बलजिद्र ने बताया कि गांव के गोगामाड़ी के पास बने तालाब का पानी ओवरफ्लो रहता है। लगभग तीन वर्ष पहले सरकार से गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था के लिए लगभग 19 लाख रुपये की ग्रांट भेजी थी। इस तालाब को फाइव पौंड सिस्टम में बनाकर पानी को नाले में छोड़ा जाना था। इस तालाब के तीन पौंड तो बना दिए गए, लेकिन गंदे पानी की निकासी नाले में नहीं जोड़ी गई। गंदा पानी नालों में जाने की जगह सड़कों पर फैलने लगा है। गांव में मच्छरों की भी भरमार हो गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार से उन पर रहमत करने की अपील की है। कल से निकासी शुरू कर दी जाएगी : कुलदीप

सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि इंजन खराब हो गया था, बीडीपीओ पूंडरी ने कल इंजन देने की कही है। कल से नाले में निकासी शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी