ट्यूबवेल खराब होने से गांव सेगा में गहराया जल संकट

गांव सेगा में करीब पांच महीने से पानी का एक ट्यूबवेल खराब पड़ा है। अब मात्र एक ट्यूबवैल से ही पूरे गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है। गांव में करीब 1500 घर हैं और करीब छह हजार की आबादी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:12 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:12 AM (IST)
ट्यूबवेल खराब होने से गांव सेगा में गहराया जल संकट
ट्यूबवेल खराब होने से गांव सेगा में गहराया जल संकट

जागरण संवाददाता, कैथल : गांव सेगा में करीब पांच महीने से पानी का एक ट्यूबवेल खराब पड़ा है। अब मात्र एक ट्यूबवैल से ही पूरे गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है। गांव में करीब 1500 घर हैं और करीब छह हजार की आबादी है। ऐसे में एक ट्यूबवेल से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इस बारे में लॉकडाउन से पहले भी जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीण जैलदार, जगत राम, राजकुमार, रणबीर, सुनील ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में पीने के पानी की समस्या गंभीर होती जा रही है। गांव की महिलाओं को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें खेतों से भी पीने का पानी लाना पड़ रहा है। पांच महीने पहले पानी की ज्यादा खपत नहीं थी, लेकिन अब भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। पीने का पानी उचित मात्रा में न मिलने के कारण समस्या गंभीर हो सकती है। अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द खराब पड़ा ट्यूबवेल ठीक करवाया जाए ताकि उनकी परेशानी दूर हो सके। ---------

chat bot
आपका साथी