सोलुमाजरा के ग्रामीणों ने तीन पुलिस कर्मचारियों पर लगाया लाखों रुपये रिश्वत लेने का आरोप

संवाद सहयोगी ढांड गांव सोलुमाजरा के एक पीड़ित व्यक्ति ने भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:13 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:13 AM (IST)
सोलुमाजरा के ग्रामीणों ने तीन पुलिस कर्मचारियों पर लगाया लाखों रुपये रिश्वत लेने का आरोप
सोलुमाजरा के ग्रामीणों ने तीन पुलिस कर्मचारियों पर लगाया लाखों रुपये रिश्वत लेने का आरोप

संवाद सहयोगी, ढांड : गांव सोलुमाजरा के एक पीड़ित व्यक्ति ने भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप आर्य फरल की अध्यक्षता में ढांड पुलिस थाना के बाहर एक पुलिस अधिकारी व दो पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर रोष जताया। आरोप है कि 10 जून को इसे लेकर लिखित में ढांड थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए शिकायत दी थी, लेकिन उस पर कार्रवाई होना तो दूर थाना प्रभारी ने कोई आश्वासन नहीं दिया है। जिस कारण मजबूर होकर उन्हें आज थाने के बाहर पुलिस को नींद से जगाने व लाखों रुपये की रिश्वत लेने वाले तीनों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया है। एक बार फिर ढांड थाना प्रभारी के नाम लिखित रूप में सौंपी शिकायत में गांव सोलुमाजरा निवासी शिवजी ने कहा कि गत वर्ष 8 जून 2020 को उसके परिवार में आपसी कहासुनी हो गई और आपस में एक-दूसरे को काफी चोट आई। इस दौरान पुलिस ने हमारे खिलाफ केस दर्ज कर दिया। दूसर पक्ष की तरफ से भी आई शिकायत पर केस दर्ज किया गया। आरोप लगाया कि इस दौरान बार-बार थाना ढांड में तैनात एक हवलदार चक्कर लगाते हुए धमकाने लगा और बड़ी धारा लगाने की बात कहने लगा। आरोप है कि 24 जून 2020 को एक लाख रुपये दी गई, लेकिन फिर भी बाज नहीं आया और ज्यादा पैसे मांगने लगा। फिर से दो लाख रुपये रिश्वत दी गई। इसके कुछ दिन बाद दूसरे पुलिस कर्मचारी को लेकर आया और फिर से रिश्वत मांगने लगा। फिर से दो लाख रुपये व उसके लड़के का सीआइए में रिमांड न लेने के नाम पर 30 हजार रुपये रिश्वत दी गई। पीड़ित लोगों की मांग है कि रिश्वत लेने वाले तीनों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। किसान नेता रणदीप आर्य फरल, जागीर फरल, सतनाम सिंह सोलूमाजरा, वकील सिंह, प्रेम भटेड़ी, नाथा राम, बबला, राहुल सोलूमाजरा, संदीप टीक ने कहा कि यह गंभीर मामला है, रिश्वत लेने वाले पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। निष्पक्ष जांच होगी : रविद्र

डीएसपी रविद्र सागवान ने कहा कि इस बारे में ग्रामीण नाजर द्वारा 10 माह पुराने मामले में ढांड थाने में शिकायत दी गई है। मामले की निष्पक्ष जांच होगी। कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी