सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क में खेतों की बिजली सप्लाई शुरू न होने पर ग्रामीणों ने की महापंचायत, निगम को दिया अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता कैथल एक जून को आए तेज तूफान के कारण खेतों में बिजली की तार व खंबे गि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:48 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:48 AM (IST)
सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क में खेतों की बिजली सप्लाई शुरू न होने पर ग्रामीणों ने की महापंचायत, निगम को दिया अल्टीमेटम
सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क में खेतों की बिजली सप्लाई शुरू न होने पर ग्रामीणों ने की महापंचायत, निगम को दिया अल्टीमेटम

जागरण संवाददाता, कैथल : एक जून को आए तेज तूफान के कारण खेतों में बिजली की तार व खंबे गिरने के कारण जिले में 14 दिन बाद भी बिजली की सप्लाई नियमित रूप से शुरू नहीं हो पाई है। सबसे अधिक समस्या खेतों में बिजली की सप्लाई न शुरू होने की है। इसी समस्या को लेकर सोमवार को सीएम के गोद लिए गांव क्योड़क में ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ महापंचायत की। इस महापंचायत में बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा ढुलमुल रवैये की निदा भी की गई। महापंचायत में शामिल हुए लोगों द्वारा नेशनल हाईवे जाम करने का फैसला लिया गया। परंतु यहां पर महापंचायत की सूचना मिलने के बाद निगम के एक्सईएन भूपेंद्र सिंह वधावन व एसडीओ राहुल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण हाईवे पर जाम लगाने नहीं गए।

महापंचायत में शामिल समाजसेवी विकास तंवर ने कहा कि 14 दिन बीतने के बावजूद बिजली निगम द्वारा खेतों में बिजली की सप्लाई शुरू नहीं की गई है। जिस कारण यहां पर ट्यूबवेल न चलने की स्थिति में धान की पनीरी सूख गई है। अब किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही अधिकतर किसान अपने पशुओं को खेतों में रखते हैं। गर्मी के समय में ट्यूबवैल न चलने के कारण पशुओं को पीने तक नहीं मिल पा रहा है। तंवर ने कहा कि निगम के तमाम अधिकारियों को समस्या की जानकारी होने के बावजूद इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीण सेठपाल ने कहा कि क्योड़क के खेतों में बिजली की सप्लाई शुरू न होने का एक मुख्य कारण क्योड़क के बिजली घर में लेबर न होना थी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वर्तमान में केवल चार सदस्य ही लेबर के लिए लगाए गए हैं। जबकि यहां जरूरत बीस से अधिक की है। इस एक्सईएन ने एक दिन में 15 और लेबर के सदस्य लगाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण एक्सईएन की इस बात को मान गए। गांव क्योड़क में ग्रामीणों को शिकायत थी कि बिजली निगम की ओर से खेतों में गुल हुई बिजली की सप्लाई को शुरू नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा महापंचायत की गई थी। महापंचायत में पहुंचकर ग्रामीणों को दो से तीन दिन में बिजली से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दे दिया गया है। जिसके बाद उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।

-भूपेंद्र सिंह वधावन, एक्सईएन, उत्तर हरियाणा बिजली निगम, कैथल।

chat bot
आपका साथी