अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आय में वृद्धि करके किया जाएगा उत्थान : प्रदीप दहिया

कैथल (वि) उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:30 PM (IST)
अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आय में वृद्धि करके किया जाएगा उत्थान : प्रदीप दहिया
अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आय में वृद्धि करके किया जाएगा उत्थान : प्रदीप दहिया

कैथल (वि): उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के अंतर्गत अंत्योदय उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। यह मेले सात जनवरी 2022 तक खंड वाइज लगाए जाएंगे। जिले भर में नौ हजार 953 परिवारों की पहचान की गई है, जिनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए मेलों में विभिन्न विभागों द्वारा स्कीमों के माध्यमों से लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित एसडीएम व जिला नगर आयुक्त को मेले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद कैथल के लिए तीन, चार, 23 व 24 दिसंबर और खंड कैथल के लिए 21 व 22 दिसंबर को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय कैथल, खंड कलायत एवं नगर पालिका के लिए आठ, नौ, 27 व 28 दिसंबर को कार्यालय खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कलायत में मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार नगर पालिका व खंड राजौंद के लिए 15 व 16 दिसंबर और छह व सात जनवरी 2022 को कार्यालय खंड जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजौंद, खंड ढांड के लिए 10 दिसंबर व तीन जनवरी 2022 को कार्यालय खंड जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ढांड, नगर पालिका व खंड पूंडरी के लिए 13 व 14 दिसंबर और चार व पांच जनवरी को कार्यालय खंड जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पूंडरी, खंड सीवन के लिए 17 व 18 दिसंबर और आठ व नौ जनवरी को कार्यालय खंड जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सीवन तथा खंड गुहला व नगर पालिका चीका के लिए छह, सात, 30 व 31 दिसंबर को कार्यालय खंड जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी गुहला में किया जाएगा।

----------

मेलों के लिए लगाए नोडल व जोनल अधिकारी

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि खंड कैथल में एसडीएम दिलबाग सिंह नोडल अधिकारी व बीडीपीओ सुरेंद्र शर्मा जोनल अधिकारी रहेंगे। नगर परिषद कैथल में नोडल अधिकारी नगर आयुक्त कुलधीर सिंह व जोनल अधिकारी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी कुलदीप मलिक रहेंगे। खंड कलायत कलायत में एसडीएम विरेंद्र सिंह ढुल नोडल अधिकारी व बीडीपीओ रोजी को जोनल अधिकारी बनाया गया है। खंड राजौंद में नोडल अधिकारी एसडीएम विरेंद्र सिंह ढुल व जोनल अधिकारी बीडीपीओ रोजी रहेंगी। खंड ढांड में नोडल अधिकारी एसडीएम दिलबाग सिंह व जोनल अधिकारी बीडीपीओ अजीत सिंह रहेंगे। पूंडरी खंड में नोडल अधिकारी एसडीएम दिलबाग सिंह व जोनल अधिकारी बीडीपीओ सुरेंद्र शर्मा होंगे। सीवन खंड में नोडल अधिकारी एसडीएम गुहला नवीन कुमार व जोनल अधिकारी बीडीपीओ गुलजार अहमद रहेंगे। खंड गुहला में आयोजित होने वाले मेले के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम गुहला नवीन कुमार और जोनल अधिकारी बीडीपीओ नरेंद्र सिंह रहेंगे।

-----------

पात्र परिवारों की संख्या नौ हजार 953

जिला में मुख्यालय द्वारा परिवार पहचान पत्र के आधार पर चयनित परिवारों का डाटा भिजवाया गया है, जिसमें जिला के नौ हजार 953 परिवार शामिल किए गए हैं। इसमें खंड कैथल के 1269, नगर पालिका कैथल के 1150, खंड कलायत के 928, नगर पालिका कलायत के 348, खंड राजौंद के 755, नगर पालिका राजौंद के 224, खंड ढांड के 676, खंड पूंडरी के 1185, नगर पालिका पूंडरी के 260, खंड सीवन के 660, खंड गुहला के 1445, नगर पालिका चीका के 1053 परिवारों को शामिल किया गया है। इन सभी को शेड्यूल वाइज मेलों में आमंत्रित किया जाएगा और मेलों में लगाए विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टालों के माध्यम से काउंसिलिग उपरांत लाभ प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी