134 ए नियम के तहत 308 में से 293 निजी स्कूलों ने शिक्षा विभाग को दिया सीटों का ब्योरा

सरकार के आदेशों के तहत करीब डेढ़ वर्ष बाद शिक्षा विभाग ने 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के प्रक्रिया शुरू की है। विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के तहत निजी स्कूलों को 20 अक्टूबर तक सीटों का ब्योरा देने का समय दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 10:36 PM (IST)
134 ए नियम के तहत 308 में से 293 निजी स्कूलों ने शिक्षा विभाग को दिया सीटों का ब्योरा
134 ए नियम के तहत 308 में से 293 निजी स्कूलों ने शिक्षा विभाग को दिया सीटों का ब्योरा

जागरण संवाददाता, कैथल : सरकार के आदेशों के तहत करीब डेढ़ वर्ष बाद शिक्षा विभाग ने 134 ए के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के प्रक्रिया शुरू की है। विभाग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के तहत निजी स्कूलों को 20 अक्टूबर तक सीटों का ब्योरा देने का समय दिया गया था। इस नियम के तहत वीरवार को निजी स्कूलों द्वारा आनलाइन माध्यम से खाली सीटों का ब्योरा दिया गया। 134 ए के नियम के तहत कुल 308 में से 293 स्कूलों ने ब्योरा दे दिया है। अब इन स्कूलों में 134 ए के तहत दाखिले को 24 अक्टूबर से परीक्षा में शामिल होने के लिए बच्चों द्वारा आनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा। जिले में करीब 3500 विद्यार्थी 134 ए के तहत कर रहे पढ़ाई :

पूरे जिले में इस समय 134 ए नियम के तहत करीब 3500 विद्यार्थी अलग-अलग निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। पिछले वर्ष कोरोना महामारी के कारण 134 ए के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को दाखिला नहीं मिल पाया था। अब परीक्षा देने के बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार इन्हें दाखिला मिल सकेगा।

134 ए नियम के तहत अब आगे यह रहेगा शेड्यूल : 24 अक्टूबर ब्लाक और जिला स्तर पर खाली सीटों की सूची जारी की जाएगी 24 अक्टूबर से सात नवंबर आनलाइन दाखिला फार्म जमा करवाएं जाएंगे 11 नवंबर पात्र बच्चों की सूची की जाएगी तैयार 14 नवंबर बच्चों का असेस्मेंट टेस्ट होगा 19 नवंबर परीक्षा परिणाम जारी होगा 24 नवंबर ड्रा के तहत निदेशालय स्तर पर बच्चों को स्कूल किए जांएगे अलाट 26 नवंबर से आठ दिसंबर ड्रा में शामिल बच्चों के होंगे दाखिले

------

शिक्षा निदेशालय की ओर से 134 ए नियम के तहत दाखिला प्रक्रिया को लेकर शेड्यूल एक सप्ताह पहले जारी किया गया था। निजी स्कूलों को सीटों का ब्योरा देने के लिए जारी किए समय के तहत 308 में से कुल 293 स्कूलों में सीटों की जानकारी दे दी है। यह आंकड़ा शाम सात बजे तक का है। दाखिले के लिए 24 अक्टूबर से आनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चंद्रकला रापड़िया, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, कैथल।

chat bot
आपका साथी