चोरी की बाइक सहित दो युवक पकड़े

सीआइए-टू पुलिस ने ढांड बाईपास से मोटरसाइकिल चुराने के उद्देश्य से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 06:20 AM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 06:20 AM (IST)
चोरी की बाइक सहित दो युवक पकड़े
चोरी की बाइक सहित दो युवक पकड़े

जागरण संवाददाता, कैथल : सीआइए-टू पुलिस ने ढांड बाईपास से मोटरसाइकिल चुराने के उद्देश्य से कलायत से चुराई गई बाइक पर घूम रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद बाइक चोरी की दो अन्य वारदात सुलझी हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआइए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की टीम ढांड बाईपास कैथल के पास मौजूद थी। जहां से पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध युवक सचिन उर्फ काला निवासी कलायत तथा संजू निवासी सिरटा रोड कैथल को काबू किया। जांच के दौरान यह बाइक कृष्ण कुमार निवासी सीतानगर कलायत की मिली, जिसकी शिकायत अनुसार 17 जून को उसके मकान के सामने से बाइक चोरी हो गई थी। पूछताछ के दौरान आरोपित संजू के मकान से एक अन्य चोरी की गई बाइक बरामद की गई। जिसे गांव उझाना जिला जींद से चुराया था। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रिमांड के दौरान आरोपित के कब्जे से बाइक बरामद

जासं, कैथल : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हेडकांस्टेबल रणधीर सिंह की टीम ने रिमांड पर लिए आरोपित बिट्टू निवासी बैहर साहिब पजांब से पंजाब स्थित उसके मकान से एक चोरी बाइक बरामद की है। दीप निवासी क्योड़क हाल निवासी नानकपुरी कालोनी कैथल की शिकायत अनुसार उसकी खुराना रोड कैथल पर बारबर शॉप है, जहां से दो अगस्त को उसकी बाइक चोरी हो गई थी। उक्त बाइक की बरामदगी के लिए आरोपित को 18 अगस्त को एक दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपित बिट्टू द्वारा दर्शन निवासी पाडला की बाइक 10 फरवरी को शगुन पैलेस मानस रोड कैथल से चुराकर उक्त मोटरसाइकिल का प्रयोग करते हुए साथियों सहित थाना गुहला क्षेत्र के तहत एक लूटपाट की वारदात को भी अंजाम दे चुका है। जिसमें आरोपित को पहले ही चौकी रामथली पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके बाइक बरामद की जा चुकी है। लूटपाट के मामले में आरोपित जमानत पर आया हुआ था, जिसे बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी