नशा तस्करी करने के दो आरोपित गिरफ्तार, स्मैक बरामद

एंटी स्मगलिग टीम ने राजौंद से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 135 ग्राम स्मैक दो मोबाइल बरामद किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 08:52 AM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 08:52 AM (IST)
नशा तस्करी करने के दो आरोपित गिरफ्तार, स्मैक बरामद
नशा तस्करी करने के दो आरोपित गिरफ्तार, स्मैक बरामद

जागरण संवाददाता, कैथल : एंटी स्मगलिग टीम ने राजौंद से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से 13:5 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल बरामद किए हैं। नशा रोधक दस्ता प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि एसआइ बलजीत सिंह, एएसआइ कृष्ण कुमार, हेड कांस्टेबल राज सिंह, एचसी बलजीत सिंह व सिपाही मनोज कुमार की टीम गश्त के दौरान राजौंद पहुंची। पुलिस को जानकारी मिली कि राकेश कुमार व शिवकुमार निवासी राजौंद स्मैक पीने व बेचने के आदी हैं। दोनों शिवकुमार के मकान में हैं और स्मैक भी लिए हुए हैं। पुलिस ने दबिश दी तो राकेश के कब्जे से प्लास्टिक पन्नी में सात ग्राम स्मैक तथा एक मोबाइल फोन व सौ रुपये तथा शिवकुमार के कब्जे से 6.5 ग्राम स्मैक एक मोबाइल व 50 रुपये बरामद हुए। दोनों आरोपित 29 अप्रैल को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। 20 बोतल देसी शराब बरामद, आरोपित फरार

जासं, कैथल : थाना कलायत पुलिस ने गांव बालू से 20 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद की है, जबकि आरोपित मौके से फरार हो गया। थाना प्रबंधक कलायत सब इंस्पेक्टर चंद्रभान ने बताया कि सूचना मिली थी कि गादड़ पट्टी बालू निवासी राकेश गलत तरीके से शराब तैयार करके बेचने का धंधा करता है। सूचना के बाद पुलिस ने मकान पर दबिश दी। आरोपित राकेश कुमार अपने मकान से प्लास्टिक कैनी बाहर निकाल रहा था जो पुलिस को देखकर कैनी फेंक कर फरार हो गया। कैनी से 20 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद हुई। आरोपित के खिलाफ थाना कलायत में आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी