चोरी और सेंधमारी के दो आरोपित गिरफ्तार

सीआइए वन पुलिस ने चोरी और सेंधमारी के दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को किया गिरफ्तार।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:50 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:50 AM (IST)
चोरी और सेंधमारी के दो आरोपित गिरफ्तार
चोरी और सेंधमारी के दो आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कैथल : सीआइए वन पुलिस ने चोरी और सेंधमारी के दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनसे चुराया गया सामान बरामद किया है। डिफेंस कालोनी निवासी बलदेव की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था। बताया था कि करनाल रोड पर ब्लॉक बनाने की फैक्ट्री है। 14 फरवरी की रात फैक्ट्री में सोए मजदूरों के थैलों से अज्ञात चोर पांच मोबाइल फोन, छह हजार की नकदी चोरी कर ले गए थे। सीआइए वन प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की टीम ने बेलरखां निवासी अजय उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपित के दूसरे साथी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है। बाक्स-

एक अन्य मामले में सीआइए वन पुलिस के हेड कांस्टेबल तरसेम कुमार की टीम ने सीवन रोड ड्रेन के पास कार्रवाई की। इस दौरान कुछ युवक एक बैग लिए लड़के को पकड़े हुए थे। उक्त युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर मौजूद पट्टी अफगान निवासी जग मोहन ने बताया कि वह अपने दोस्त सन्नी के साथ खेत में गया था। यहां से एक युवक उन्हें देखकर भागने लगा। युवक को पकड़कर जांच की तो उसके बैग से ट्यूबवेल की केबल मिली, जो तांबा जलाकर निकाली थी। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के औरियां गांव उमरपुर निवासी सुरजीत सिंह के रूप में हुई। उससे तीन किलो ग्राम तांबा, प्लास और पेचकस बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी