पैसे के लेनदेन को लेकर मंडी में हुआ झगड़ा, मां-बेटे को पीटा, हंगामा

शहर की नई सब्जी मंडी में शुक्रवार को पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके चलते मंडी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत देकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला से हुई मारपीट को लेकर उसके समर्थन में आए लोगों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Nov 2019 09:25 AM (IST) Updated:Fri, 01 Nov 2019 09:25 AM (IST)
पैसे के लेनदेन को लेकर मंडी में हुआ  झगड़ा, मां-बेटे को पीटा, हंगामा
पैसे के लेनदेन को लेकर मंडी में हुआ झगड़ा, मां-बेटे को पीटा, हंगामा

जागरण संवाददाता, कैथल :

शहर की नई सब्जी मंडी में शुक्रवार को पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके चलते मंडी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत देकर एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है। महिला से हुई मारपीट को लेकर उसके समर्थन में आए लोगों ने जमकर हंगामा किया।

करनाल रोड स्थित डिफेंस कालोनी की महिला गुड्डी ने आरोप लगाया कि मंडी में एक आढ़ती से उसके पति ने 30 हजार रुपये उधार लिए थे, इनमें से 20 हजार रुपये दे चुका था, लेकिन आढ़ती इससे इंकार कर रहा था। आरोप है कि बृहस्पतिवार जब उसका पति मंडी में गया हुआ था तो दुकानदार ने उसे दुकान पर बुलाते हुए पैसे न देने पर धमकाया और मोटरसाइकिल छीन लिया। जब वे शुक्रवार सुबह अपने बेटे मंजीत के साथ सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए गई थी तो उक्त आढ़ती ने कुछ युवकों के साथ मिलकर उसे दुकान में घसीटते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी, बीच-बचाव में आए बेटे को पीटा। इस हमले से दोनों को काफी चोट आई है। महिला से हुई मारपीट को लेकर मंडी में फडी लगाने वाले कई लोगों ने महिला का समर्थन करते हुए पर इस घटना को लेकर रोष जताया। महिला ने कहा कि एक योजना बनाते हुए मां-बेटे पर यह हमला किया गया है। चोट लगने के बाद अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। पुलिस में शिकायत दी गई है, उनकी मांग है कि हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाए।

बाक्स- दूसरे पक्ष ने भी दी शिकायत

वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से सिटी थाना पुलिस में शिकायत देते हुए आढ़ती पारस मनचंदा ने आरोप लगाया कि वह अपने साथी के साथ दुकान पर काम कर रह था। अचानक एक महिला के साथ नरेश, सत्ता, बिल्ला, निका, सिकंदर ने दुकानदार व उसके साथियों के साथ लाठी व डंडों से मारपीट की। ये मामला पैसे के लेनदेन का है। हमलावरों ने दुकान में रखे पैसे भी लूट लिए। उन्होंने पुलिस में शिकायत देते हुए हमलावरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से सब्जी मंडी का माहौल खराब हो रहा है। पुलिस उचित कार्रवाई करे।

वर्जन

सिटी थाना पुलिस इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी में हुए झगड़े को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत आई है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी