करनाल-पटियाला मार्ग पर चंदलाना के पास पलटा ट्रक, चालक हुआ घायल

संवाद सहयोगी ढांड नेशनल हाइवे 152डी के नीचे से गुजर रहे करनाल-पटियाला मार्ग पर चंदल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:45 PM (IST)
करनाल-पटियाला मार्ग पर चंदलाना के पास पलटा ट्रक, चालक हुआ घायल
करनाल-पटियाला मार्ग पर चंदलाना के पास पलटा ट्रक, चालक हुआ घायल

संवाद सहयोगी, ढांड : नेशनल हाइवे 152डी के नीचे से गुजर रहे करनाल-पटियाला मार्ग पर चंदलाना के पास बने गोल चक्कर पर धान से लदा हुआ ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से चालक को काफी चोटें आई है। जिसको ट्रक के मालिक ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक ड्राइवर कुलदीप ने बताया कि वह ऐलनाबाद से बासमती धान लोड करके तरावडी के लिए निकला था। जब सुबह के समय जब चंदलाना के पास पहुंचा तो गोल चक्कर पर अचानक ट्रक पलट गया। जिससे धान की बोरियां सड़क किनारे गिर गई और ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। ट्रक चालक ने बताया कि जो गोल चक्कर के अंदर की दायरा ज्यादा है। जबकि उसके पास सड़क का दायरा बहुत कम है और गोल चक्कर से पहले किसी प्रकार का ना तो संकेत बोर्ड है और ना ही स्पीड ब्रेकर है। सड़क का दायरा कम होने के चलते लोडिड वाहन अचानक पलट जाता है। ट्रक ड्राइवर ने मांग की है कि गोल चक्कर के पास सड़क का दायरा बढ़ाया जाए और गोल चक्कर के दोनों ओर संकेत बोर्ड के साथ स्पीड ब्रेकर बनाए जाने चाहिए। जिससे वाहन पलटने से बच सकें। बता दें कि दो माह से यहां पर इससे पहले 12 ट्रक पलट चुके हैं और 10 दिन में यह तीसरा ट्रक पलटा है। वाहन चालकों ने इसके लिए कई बार संबंधित विभाग से इस समस्या का हल निकालने की मांग कर चुके हैं। लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हैं और शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। भवन एवं सड़क निर्माण विभाग के एसडीओ गुरप्रीत सिंह ने कहा कि यह मामला हाइवे अथारिटी के अधीन आता है। विभाग द्वारा इसके लिए एक रिपोर्ट बनाकर विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

chat bot
आपका साथी