हरिगढ़ किगन के पुलिस शहीद कृपाल सिंह को दी श्रद्धांजलि

शहीद पुलिसकर्मियों की याद में शुक्रवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किगन में किया गया। डीएसपी गुहला किशोरी लाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:31 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:31 AM (IST)
हरिगढ़ किगन के पुलिस शहीद  कृपाल सिंह को दी  श्रद्धांजलि
हरिगढ़ किगन के पुलिस शहीद कृपाल सिंह को दी श्रद्धांजलि

संवाद सहयोगी, गुहला-चीका: शहीद पुलिसकर्मियों की याद में शुक्रवार को श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिगढ़ किगन में किया गया। डीएसपी गुहला किशोरी लाल समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पुलिस के हर एक जवान को अपनी जान की परवाह न करते हुए अपनी ड्यूटी सच्ची निष्ठा और ईमानदारी से करनी चाहिए। बहादुर जवानों की शहादत हमेशा देश और समाज के लिए प्रेरणा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अपनी पुलिस पोस्ट की सुरक्षा करते हुए वीर पुलिस जवान अपने प्राणों की आहुति देकर शौर्य की परंपरा और गाथा को हमेशा कायम रखते हैं। पुलिस विभाग हरियाणा द्वारा शहीद हुए पुलिस जवानों की याद और उनके सम्मान में 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति पखवाड़ा के तौर पर मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान डीएसपी किशोरी लाल ने शहीद की धर्मपत्नी रामरति देवी को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। चीका थाना प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने शहीद कृपाल सिंह के परिवार और मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शहीद के सेवा काल की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे पुलिस जवानों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाती। शहीद कृपाल सिंह की प्रतिमा पर स्कूल प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी, मौलिक मुख्य अध्यापिका सरोज शर्मा, प्राध्यापक राजा सिंह झींजर व ग्राम पंचायत सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्राध्यापक श्याम लाल, विजय कुमार, सरोज बाला, आशा रानी, बलकार सिंह, नंबरदार नफे सिंह, जगदीश सिंह पंच, दरबारा सिंह, कुलदीप सिंह पंच, गुरबख्श सिंह, नेहाल सिंह, जसपाल सिंह, शोरण सिंह, रमेश कुमार, ऋषि पाल, राजपाल, पोली राम, हरीश जिदल, विमला रानी, धर्म सिंह, उषा रानी व आशा रानी भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी