यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 384 चालकों के काटे चालान

यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 384 वाहनों के पुलिस ने चालान काटे। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को 217 हलके और दोपहिया वाहनों के चालान किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:27 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:27 AM (IST)
यातायात नियमों की अनदेखी करने  वाले 384 चालकों के काटे चालान
यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 384 चालकों के काटे चालान

जागरण संवाददाता, कैथल : यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 384 वाहनों के पुलिस ने चालान काटे। एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान यातायात पुलिस द्वारा सोमवार को 217 हलके और दोपहिया वाहनों के चालान किए गए।

थाना पूंडरी पुलिस ने 25 वाहनों के, कलायत थाना पुलिस ने 19 वाहन, चीका थाना पुलिस ने 31 शहर थाना पुलिस ने 10 वाहन, सिविल लाइन पुलिस ने छह वाहन, सदर थाना पुलिस ने छह वाहन, ढांड थाना पुलिस ने सात वाहन, राजौंद थाना पुलिस ने आठ वाहन, तितरम थाना पुलिस ने नौ वाहन, गुहला थाना पुलिस ने पांच, महिला थाना पुलिस ने 13 वाहन, सीवन बाइपास नाका पुलिस ने एक, जींद बाइपास नाका पुलिस ने पांच वाहन, अंबाला बाइपास नाका पुलिस ने चार वाहन करनाल बाइपास नाका पुलिस ने चार वाहनों के चालान किए।

इनमें दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, नाबालिग ड्राइविग, बगैर नंबर प्लेट, बुलेट मोडिफाइड साइलेंसर, बगैर सीट बेल्ट का चालान किया। एसपी ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद कोई नियमों की अनदेखी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी