वेबसाइट नहीं चलने पर आढ़तियों ने मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ जताया रोष

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण ना होने से खफा किसानों ने आज मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार व मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:33 PM (IST)
वेबसाइट नहीं चलने पर आढ़तियों ने मार्केट  कमेटी प्रशासन के खिलाफ जताया रोष
वेबसाइट नहीं चलने पर आढ़तियों ने मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ जताया रोष

संस, गुहला चीका : मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण ना होने से खफा किसानों ने आज मार्केट कमेटी कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार व मार्केट कमेटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे किसान बहादुर सिंह, लखा सिंह, दलजीत सिंह, इंदर सिंह, तीर्थ राम, देवा राम व जसबीर खरौदी ने कहा कि प्रदेश भर में आज भी हजारों किसानों के नाम पोटर्ल पर पंजीकृत नहीं है और सरकार ने पोटर्ल को बंद कर दिया है। किसानों ने कहा कि पोर्टल पर नाम दर्ज ना होने के कारण किसानों को गेट पास नहीं मिल पा रहे और उनकी फसल को मंडी में डालने नहीं दिया जा रहा। किसानों ने कहा कि सरकार हर प्रकार से किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। आढ़ती सतपाल जैन, राजकुमार जाखौली, सुरेश प्रजापति ने कहा कि आज भी लगभग 25 प्रतिशत किसान ऐसे हैं जिनके नाम पोर्टल पर दर्ज नहीं है। नाम दर्ज ना होने के कारण किसान धान नहीं बेच पा रहे है। आढ़तियों ने भी सरकार से मांग की है कि पोर्टल पर नाम दर्ज करने की समय अवधि बढ़ाई जाए और जो किसान अभी तक नाम दर्ज नहीं करवा पाए है उनके नाम दर्ज किए जाएं। ----------

chat bot
आपका साथी