पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने सुनीं समस्याएं

ग्रामीणों ने चेयरमैन के सामने गांव में फैली गंदगी गलियों एवं नालों में गंदे पानी की निकासी की समस्या रखी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:56 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:56 AM (IST)
पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने सुनीं समस्याएं
पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने सुनीं समस्याएं

संवाद सहयोगी, ढांड : हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन रणधीर गोलन ने अपने कौल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही निदान किया। राजेंद्र फौजी के घर पर शाल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने चेयरमैन के सामने गांव में फैली गंदगी, गलियों एवं नालों में गंदे पानी की निकासी की समस्या रखी। चेयरमैन ने मौके पर मौजूद बीडीपीओ ढांड सुरेंद्र शर्मा को निर्देश दिए कि गांव में नालों एवं तालाबों की तुरंत सफाई करवाई। बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। गांव में गंदगी ना फैले इसके लिए नियमित रूप से सफाई की व्यवस्था की जाए। गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। गांव के एक भाग में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विभाग पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया। चेयरमैन ने विद्युत निगम के एसडीओ कुलदीप को गांव में बिजली की समस्या हल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सरपंच साकरा खेड़ी ओमप्रकाश, नरेश सगवाल, ओमपाल आढ़ती, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार, संजीव गामड़ी, राजेंद्र फौजी, भाग सिंह, ईशम सिंह,रणबीर आर्य, शेर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी