आज की नारी सशक्त, हर मंजिल को पाना जानती :गोस्वामी

निदेशक स्कूल शिक्षा हरियाणा के निर्देश पर बुधवार को राजकीय स्कूल पूंडरी में रोल मॉडल कार्यक्रम आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 09:26 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:19 AM (IST)
आज की नारी सशक्त, हर मंजिल को पाना जानती :गोस्वामी
आज की नारी सशक्त, हर मंजिल को पाना जानती :गोस्वामी

संवाद सहयोगी, पूंडरी:

निदेशक स्कूल शिक्षा हरियाणा के निर्देश पर बुधवार को राजकीय स्कूल पूंडरी में रोल मॉडल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पर्वतारोही सीमा गोस्वामी, स्टाफ नर्स तृप्ता, आंगनवाड़ी वर्कर रोजी व चौधरी ईश्वर सिंह शिक्षण महाविद्यालय से प्रीति ने शिरकत की व अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य धर्म सिंह ने शिरकत की। पर्वतारोही सीमा गोस्वामी ने कहा कि लगन और मेहनत के दम पर कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे अच्छे से शिक्षा ग्रहण करे और स्कूल में करवाई जाने वाली पाठेत्तर गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि आज की नारी सशक्त है और हर मंजिल को पाना जानती है, इसलिए सशक्त बने और हर चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार रहे। स्टाफ नर्स तृप्ता ने छात्राओं को उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी और जंकफूड छोड़कर कच्ची सब्जियों और फल-फ्रूट का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, इसलिए अपने स्वास्थ्य को लेकर भी पूरी तरह सचेत रहे। अन्य वक्ताओं ने छात्राओं के साथ अपने अनुभव सांझे किए। कार्यक्रम मंच संचालन छत्रपाल ने किया। स्कूल के प्रधानाचार्य धर्म सिंह सभी अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी