दलहन व तिलहन स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान 31 मार्च तक पोर्टल पर करें आवेदन

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन स्कीम तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन स्कीम के अन्तर्गत किसान एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर 31 मार्च 2021 तक पंजीकरण करवाकर स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 06:27 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 06:27 AM (IST)
दलहन व तिलहन स्कीम का लाभ लेने के लिए  किसान 31 मार्च तक पोर्टल पर करें आवेदन
दलहन व तिलहन स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान 31 मार्च तक पोर्टल पर करें आवेदन

जागरण संवाददाता, कैथल: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डा. कर्मचंद ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन स्कीम तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन स्कीम के अन्तर्गत किसान एग्री हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पर 31 मार्च 2021 तक पंजीकरण करवाकर स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन दलहन स्कीम के तहत जिला के किसानों को मसरी के प्रदर्शन प्लाट पर 3600 रुपये प्रति एकड़, मसरी के बीज वितरण पर 10 साल से कम पुरानी किस्म पर पांच हजार रुपये तथा 10 साल से ज्यादा पुरानी किस्म पर 2500 रुपये प्रति क्विंटल अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन तिलहन स्कीम के अंतर्गत जिला के किसानों को सरसों व तोड़िया के प्रदर्शन प्लांट पर 1200 रुपये प्रति एकड़ सहायता राशि उपलब्ध करवाई जा रही है। किसानों को स्प्रे करने के लिए हस्त चालित स्प्रे पंप 800 रुपये प्रति स्प्रे पंप पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त इसी स्कीम में बैटरी चालित स्प्रे पंप आठ हजार रुपये प्रति स्प्रे पंप अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इन दोनों स्कीम की अधिक जानकारी के लिए कैथल के कृषि विकास अधिकारी, खण्ड कृषि अधिकारी, उपमंडल कृषि अधिकारी व उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कैथल से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

जोगिद्र पबनावा बने कृषि सहकारी समिति के प्रधान

संस, ढांड : दी ढांड प्राथमिक कृषि सहकारी समिति ढांड की बैठक निरीक्षक उमेद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से जोगिद्र सिंह पबनावा को प्रधान और कंवरपाल फरल को उपप्रधान चुना गया। दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का सदस्यों ने स्वागत किया। नियुक्ति पर प्रधान जोगिद्र सिंह पबनावा और उपप्रधान कंवरपाल फरल ने प्रबंधन समिति और सदस्यों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका पूरी ईमानदारी से निर्वाह करेंगे।

chat bot
आपका साथी