पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे पटवारी

पटवारियों का पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशभर में दो नवंबर को सुबह 11 बजे हर विधानसभा के विधायक को ज्ञापन सौंपेगी। इसके साथ यूनियन ने 29 नवंबर 2020 को कुरुक्षेत्र के पटवार भवन में प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन कराने का भी फैसला लिया। दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा की शनिवार को पटवार भवन कैथल में प्रदेशाध्यक्ष पिरथी सिंह काकड़ की अध्यक्षता में हुई मीटिग में ये फैसला लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 06:49 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 06:49 AM (IST)
पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे पटवारी
पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेशभर में विधायकों को ज्ञापन सौंपेंगे पटवारी

जागरण संवाददाता, कैथल: पटवारियों का पे ग्रेड बढ़ाने की मांग को लेकर पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशभर में दो नवंबर को सुबह 11 बजे हर विधानसभा के विधायक को ज्ञापन सौंपेगी। इसके साथ यूनियन ने 29 नवंबर 2020 को कुरुक्षेत्र के पटवार भवन में प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन कराने का भी फैसला लिया। दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा की शनिवार को पटवार भवन कैथल में प्रदेशाध्यक्ष पिरथी सिंह काकड़ की अध्यक्षता में हुई मीटिग में ये फैसला लिया गया। काकड़ ने कहा कि 29 नवंबर को ही स्टेट कार्यकारिणी का विधिवत चुनाव भी कराया जाएगा। बैठक में पटवारियों की पे ग्रेड बढ़ाने, फसल खरीफ गिरदावरी का समय बदल कर मार्च माह करने की मांग प्रमुख रही। काकड़ ने कहा कि वे जल्द ही इस बारे में सीएम साहब से भी मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। सभी साथियों ने इन मांगों का एकजुटता से समर्थन किया। पानीपत जिला प्रधान अरविद यादव, दादरी प्रधान विजय पूनिया, रोहतक से जयबीर चहल व कैथल से धर्मबीर प्रजापति ने प्रदेशभर के पटवारियों से संघर्ष के लिए एकजुट होने की अपील की। प्रदेश महासचिव राजा राम ने कानूनगो और पटवारियों को ड्यूटी के दौरान फील्ड में बंधक बनाने व मारपीट की घटनाओं का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी कर्मचारी के साथ ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर यमुनानगर से देवीचरण, कुरुक्षेत्र से साहब सिंह, सिरसा से हरीश कुमार, रोहतक से जयवीर चहल, पानीपत से मुकेश कुमार, कैथल से सुखबीर राणा, हेमंत शर्मा, पटवारी दिलबाग सिंह, राजेश एडवोकेट, सुखविद्र सिंह, विरेंद्र सिंह, राजेश शर्मा व दलबीर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी