कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क लगाना व शारीरिक दूरी बनाए रखना आवश्यक : एसडीएम

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जरूरी हिदायतों की पालना करना आवश्यक है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:35 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:35 AM (IST)
कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क लगाना  व शारीरिक दूरी बनाए रखना आवश्यक : एसडीएम
कोरोना महामारी को रोकने के लिए मास्क लगाना व शारीरिक दूरी बनाए रखना आवश्यक : एसडीएम

जागरण संवाददाता, कैथल : एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए जरूरी हिदायतों की पालना करना आवश्यक है। महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत दी गई शारीरिक दूरी, मास्क लगाना आदि बातों का ध्यान रखना होगा और सभी को अपने घरों में सुरक्षित रहना होगा। अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमें। किसी विशेष काम से अगर जाना भी पड़े तो मुंह पर मास्क लगाकर निकलें। उन्होंने लोगों के साथ-साथ दुकानदारों से कहा कि खाद्य वस्तुओं, मेडिकल शॉप, पेट्रोल पंप इत्यादि दुकानों पर सामान खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ग्राहक से दुकानदार दूरी अवश्य बनाकर रखें। महामारी से बचने के लिए आम जन अपना पूरा सहयोग दें। कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, लेकिन हमें कोविड-19 की हिदायतों की पालना करवाते हुए लोगों को सुरक्षित रखना है। लोग संयम एवं ²ढ़ निश्चय के साथ कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ने में प्रशासन का सहयोग करें। संकट की इस घड़ी में हरियाणा सरकार द्वारा सभी लोगों की सुविधा के मद्देनजर बेहतर प्रबंध भी किए हुए हैं। सभी लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाइयां व अन्य जरूरी सामान व्यापक व्यवस्था के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है।

बाक्स-कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो रहा है फिर भी हमें सावधान : ढुल

जासं, कैथल : एसडीएम विरेंद्र ढुल ने कहा कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण हो रहा है, जिससे स्थिति में सुधार हो रहा है और रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है फिर भी हमें सजग और सावधान रहने की जरूरत है। कोरोना के कारण अब और अधिक परेशानी न हो, इसके तहत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करते रहना चाहिए। सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में निर्धारित समय अवधि के तहत महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत छूट दी गई है, सभी को इसी के अनुरूप कार्य करना चाहिए। कहा कि जहां तक हो सके दो गज की दूरी को भी अपनाए रखना है और हाथों की सफाई के साथ-साथ तमाम सफाई व्यवस्था बारे न केवल लोगों को जागरूक करना बल्कि स्वयं भी जारी निर्देशों की पालना करनी है। अपना सुधार समाज की सबसे बड़ी सेवा है। यदि हम नियमों की पालना करें तो देखा-देखी अन्य भी नियमों की पालना करते हुए सजग और सावधान रहेंगे।

chat bot
आपका साथी