विद्यार्थियों को बताई ग्रुप डिस्कशन, और बायोडाटा बनाने की तरकीब

राजकीय महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला की ओर से करवाई जा रही प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की ओर से विद्यार्थियों की साक्षात्कार क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम हुआ ताकि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:39 PM (IST)
विद्यार्थियों को बताई ग्रुप डिस्कशन,  और बायोडाटा बनाने की तरकीब
विद्यार्थियों को बताई ग्रुप डिस्कशन, और बायोडाटा बनाने की तरकीब

जागरण संवाददाता, कैथल :

राजकीय महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला की ओर से करवाई जा रही प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की ओर से विद्यार्थियों की साक्षात्कार क्षमताओं को बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम हुआ ताकि अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाया जा सके।

कार्यशाला की शुरूआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल बेदी ने की। उन्होंने कहा कि इससे पहले यह सुविधा केवल बड़े महाविद्यालयों में थी, लेकिन अब यह प्रशिक्षण ग्रामीण महाविद्यालयों में भी दिया जा रहा है। ओबराय एजुकेशनल ट्रस्ट से पहुंचे अ¨जद्रपाल ¨सह ने विद्यार्थियों में आत्मविश्वास विकसित करने के लिए नई तकनीकों की जानकारी दी। उन्होनें ग्रुप डिस्कशन, साक्षात्कार व बायोडाटा बनाने की तरकीब भी समझाई। प्लेंसमेंट प्रकोष्ठ के संयोजक अनिल ललित ने प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो. विरेंद्र खटकड़, डॉ. प्रदीप पोरिया, डॉ. सुरेंद्र पाल, मेहर ¨सह व अमित पाहवा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी