डेरा बाबा राजपुरी पर लगा तीन दिवसीय मेला संपन्न, अंतिम दिन हुई कुश्ती स्पर्धा

गांव बाबा लदाना स्थित डेरा बाबा राजपुरी पर लगा तीन दिवसीय मेला रविवार को संपन्न हो गय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:58 PM (IST)
डेरा बाबा राजपुरी पर लगा तीन दिवसीय मेला संपन्न, अंतिम दिन हुई कुश्ती स्पर्धा
डेरा बाबा राजपुरी पर लगा तीन दिवसीय मेला संपन्न, अंतिम दिन हुई कुश्ती स्पर्धा

कैथल : गांव बाबा लदाना स्थित डेरा बाबा राजपुरी पर लगा तीन दिवसीय मेला रविवार को संपन्न हो गया। दशहरे के दिन मेले का शुभारंभ हुआ हुआ था। तीनों दिनों में हजारों की संख्या में प्रदेशभर से श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचे। अंतिम दिन आसपास के गांवों की महिलाएं भारी संख्या में पहुंची। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया था और मुख्य रूप से दूध से कढ़ी का प्रसाद बनाया गया था। पशु धन में सुख शांति के लिए यहां पूजा की जाती है। दूध और घी चढ़ाया जाता है। तीन दिनों में हजारों क्विटल दूध मंदिर में चढ़ाया गया। दूध से खीर बना दी गई और जरूरतमंद लोगों को बांट दिया गया। महंत दूज पुरी ने बताया कि शांति प्रिय तरीके से मेला संपन्न हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात रहा। गांव के युवाओं ने मेले में व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दिया। बता दें कि रोडवेज विभाग की तरफ से स्पेशल मेला बसें चलाई गई थी। बस स्टैंड से करीब 30 बसों का संचालन किया गया था।

--------------

संजय बाबा लदाना ने जीती 11 हजार की कुश्ती

ओमप्रकाश अखाड़ा समिति बाबा लदाना की तरफ से मेला स्थल पर कुश्ती स्पर्धा करवाई गई। इसमें पंजाब और हरियाणा से पहलवानों ने भाग लिया। समिति सदस्य वजीर सिंह, दलबीर, बलदेव, नरेश, बिद्र ने बताया कि पिछले साल कोरोना के कारण कुश्ती प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी। इससे पहले हर साल कुश्ती दंगल आयोजित किया जाता है। इस बार समिति की तरफ से कुश्ती प्रतियोगिता करवाई गई। 11 हजार रुपये इनाम की कुश्ती संजय बाबा लदाना और शेखर अमीन के बीच हुई, जिसमें संजय ने जीत दर्ज की। इसके अलावा सभी कुश्ती 5100 रुपये इनाम की हुई। इनमें दीपक कुराड और हरिओम चंडीगढ़ की कुश्ती बराबरी पर रही। बलजीत समाना और अंकुश अमीन की कुश्ती बराबरी पर रही। सुरेंद्र पाडला और कृष्ण बाबा लदाना की कुश्ती बराबरी पर रही। रमन कैथल और विकास जाखौली की कुश्ती बराबरी पर रही। बिद्र बाबा लदाना ने कुश्ती में जीत दर्ज की।

chat bot
आपका साथी