लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा : निर्मल

थाना प्रभारी निर्मल सिंह व चौकी प्रभारी रामनिवास ने शहर के मुख्य बाजार सहित सभी मुख्य रास्तों पर नाके लगाकर लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए समझाया और बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क भी बांटे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:39 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:39 AM (IST)
लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के  खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा : निर्मल
लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा : निर्मल

संवाद सहयोगी, पूंडरी : थाना प्रभारी निर्मल सिंह व चौकी प्रभारी रामनिवास ने शहर के मुख्य बाजार सहित सभी मुख्य रास्तों पर नाके लगाकर लोगों को लॉकडाउन की पालना करने के लिए समझाया और बिना मास्क लगाए लोगों को मास्क भी बांटे। इसके साथ ही चौकी प्रभारी ने लोगों को बीमारी की गंभीरता को समझते हुए अपने घरों में ही रहने की सलाह दी। थाना प्रभारी ने कहा कि वे अभी तक लोगों को समझाकर लॉकडाउन की पालना करने के लिए अपील कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद बहुत से लोग व कुछ दुकानदार इन हिदायतों की पालना नहीं कर रहे है। जिनके साथ अब सख्ती से निपटा जायेगा। बुधवार शाम शहर के बिजली, आइसक्रीम, बेकरी व जूस की दुकानदारों का एक शिष्टमंडल व्यापार मंडल फतेहपुर-पूंडरी के प्रधान रामपाल लाकड़ा के नेतृत्व में थाना प्रभारी से मिला। उन्हें दुकानें खोलने की छूट देने की अपील की। जिस पर थाना प्रभारी ने कहा कि ये उनके अधिकार क्षेत्र की बात नहीं है। सरकार की जो हिदायतें है, उन्हें उनका पालन करवाना होता है। जो समय सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है, उसमें वे कुछ नहीं कर सकते है। जिसके लिए वे प्रशासनिक उच्चाधिकारियों व डीसी से मिलें। इस मौके पर उपप्रधान रघुबीर फौजी, पप्पू प्रधान, महासचिव जोगिद्र जोगी, प्रवीण गर्ग, सुभाष गर्ग, कृष्ण गोलन, रमेश पूंडीर, सुरेंद्र कुमार व अमित तलवार भी मौजूद थे।

जूनियर रेडक्रॉस काउसंलर ने कोरोना वायरस के बारे में किया जागरूक

संस, राजौंद: जूनियर रेडक्रॉस काउसंलर द्वारा बुधवार को वार्ड नंबर 11 में लोगों को कोरोना वायरस के बारे जागरूक किया। गुरमुख सिंह व अनिल कुमार शर्मा ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक जरूरी ना हो घर से बाहर ना निकले मास्क अवश्य लगाएं। खाना खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोए। इसके साथ साथ प्रशासन द्वारा समय समय पर दिए जा रहे आदेशों की पालना करनी होगी।

chat bot
आपका साथी