सदियों पूर्व भारत से शुरू हुई योग पद्धति आज दुनिया भर की जरूरत : कमलेश ढांडा

जिलेभर में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:20 AM (IST)
सदियों पूर्व भारत से शुरू हुई योग पद्धति आज दुनिया भर की जरूरत : कमलेश ढांडा
सदियों पूर्व भारत से शुरू हुई योग पद्धति आज दुनिया भर की जरूरत : कमलेश ढांडा

जागरण संवाददाता, कैथल : जिलेभर में सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम में विधायक लीला राम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी प्रदीप दहिया ने की। बता दें कि कार्यक्रम के तहत कोरोना महामारी को देखते हुए एक स्थान पर केवल 50 सदस्यों को ही योग करने के आदेश जारी किए गए थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने दीप प्रज्ज्वलन से किया।

उन्होंने कहा कि देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का यह क्षण बहुत गौरवशाली है। प्रधानमंत्री के सुझाव को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मानते हुए उत्तरी गोलार्ध पर सबसे बड़ा दिन और कई देशों में विशेष महत्व रखने वाले 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मंजूर किया है। राज्यमंत्री ने कहा कि योग दिवस को विश्व स्तर पर मनाना हर भारतीय के लिए बड़े ही गौरव की बात है। हमारी सनातन संस्कृति में एक अहम स्थान रखने वाली योग पद्धति शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास का मेल है। योग शारीरिक शक्ति प्रदान करता है व रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है। प्रत्येक व्यक्ति को योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए। विधायक लीला राम ने कहा कि हम सभी योग को अपनाएंगे तो निश्चित तौर पर रोग को भगाएंगे। इस मौके पर एडीसी सतबीर सिंह कुंडू, एसडीएम डा. संजय कुमार, सीईओ जिप कुलधीर सिंह, सीटीएम अमित कुमार, डीडीपीओ जसविद्र सिंह, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह, तुषार ढांडा, सुरेश संधू, श्याम सुंदर बंसल, सिविल सर्जन डा. शैलेंद्र ममगाईं शैली, हरपाल शर्मा, मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी