नए आढ़ती को अनाज बेचने के लिए किसान को देना होगा पुराने का नो ड्यूज

नई अनाज मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में कैथल ग्रेन डीलर एसोसिएशन के बैनर तले आढ़तियों की बैठक हुई। पुरानी और नई अनाज मंडी के आढ़तियों ने इसमें हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 09:00 AM (IST)
नए आढ़ती को अनाज बेचने के लिए किसान को देना होगा पुराने का नो ड्यूज
नए आढ़ती को अनाज बेचने के लिए किसान को देना होगा पुराने का नो ड्यूज

जागरण संवाददाता, कैथल : नई अनाज मंडी स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में कैथल ग्रेन डीलर एसोसिएशन के बैनर तले आढ़तियों की बैठक हुई। पुरानी और नई अनाज मंडी के आढ़तियों ने इसमें हिस्सा लिया। हंगामेदार हुई इस बैठक में सर्व-सम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। आढ़तियों ने मांग रखी कि कोई किसान जब आढ़ती का कर्जदार हो जाता है तो वह उस दूसरे आढ़ती के पास फसल देने लगता है। इससे पहले के आढ़ती के पैसे फंस जाते हैं, इस समस्या को दूर किया जाना चाहिए। इस पर फैसला लिया गया कि ऐसे किसानों को पहले वाले आढ़ती से नो ड्यूज लेना होगा, तभी वे अपनी फसल दूसरे आढ़ती को बेच सकेगा। ऐसा न करने वाले किसानों का अनाज इस बार गेहूं नहीं खरीदा जाएगा। इस प्रस्ताव का सभी आढ़तियों ने समर्थन किया। पूरे जिले की मंडियों की ऐसोसिएशन के साथ बैठक कर इस मुद्दे पर समर्थन मांगा जाएगा। इसी प्रकार राइस मिलरों की तरफ अटके करोड़ों रुपये की बकाया राशि को निकलवाने की मांग भी आढ़तियों ने उठाई। मार्केट कमेटी कार्यालय में नहीं जाएगा कोई भी आढ़ती लाइसेंस रिन्यू करवाने

मंडी में इस बार 400 के करीब लाइसेंस रिन्यू होने हैं, इसे लेकर आढ़तियों की चिता बढ़ गई है। बैठक में जब आढ़तियों ने इस मुद्दे को उठाया तो एसोसिएशन के पूर्व प्रधान अश्विनी शोरेवाला ने कहा कि लाइसेंस रिन्यू को लेकर कोई भी आढ़ती मार्केट कमेटी कार्यालय में नहीं जाएगा। सभी आढ़ती अपने लाइसेंस रिन्यू के फार्म एसोसिएशन को जमा करवा दें। इसके बाद की जिम्मेदारी एसोसिएशन की रहेगी। एक आढ़ती ने कहा कि एक साल की बजाए तीन साल के लिए लाइसेंस रिन्यू होने चाहिए। आढ़ती की इस बात का समर्थन करते हुए दो ड्राफ्ट 600 व 1200 बनवाने की बात कही। लाइसेंस रिन्यू पहले बाहर वाली दुकानों में बैठे आढ़तियों के करवाए जाएंगे। इसके बाद अंदर वाली दुकानों के होंगे, जब तक लाइसेंस रिन्यू नहीं होंगे कोई आढ़ती काम नहीं करेगा। बनाई जाएगी कमेटी, डीसी से जल्द मिलेंगे आढ़ती

पुरानी अनाज मंडी की तरफ से बैठक में पहुंचे पूर्व प्रधान श्याम बहादुर खुरानिया व चंद्रभान किठानिया ने कहा कि सभी फैसले का समर्थन करते हैं। इसके बाद दोनों मंडियों से एक कमेटी गठित करने का फैसला लिया। यह कमेटी जल्द ही डीसी से मिलकर मंडी में लाइसेंस रिन्यू सहित अन्य मुद्दों को लेकर बातचीत के लिए मिला जाएगा। लिफ्टिग में नहीं आने दी जाएगी कोई परेशानी

शोरेवाला ने कहा कि जिस प्रकार 2017 में प्रधान रहे सुरेश गर्ग चौधरी के समय गेहूं के सीजन के दौरान बिना रिश्वत के उठान हुआ था, इस प्रकार की व्यवस्था इस सीजन में भी रहेगी। बारदाना भी आढ़तियों के पास पहुंच जाएगा। एसोसिएशन के पास लाइसेंस रिन्यू के फार्म जमा करने से होगा नुकसान

न्यू फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण मित्तल ने कहा कि लाइसेंस रिन्यू का मामला इनके कार्यकाल में ही उठा था। पिछले साल उन्होंने प्रयास करते हुए काफी लाइसेंस रिन्यू करवाए। अब नई एसोसिएशन वाले क्रेडिट लेने के लिए ये सब कर रहे हैं। एसोसिएशन के पास लाइसेंस रिन्यू के फार्म जमा करवाने से आढ़तियों को नुकसान होगा, क्योंकि डायरी नंबर कमेटी कार्यालय में लगना होता है। इसलिए आढ़ती सोच-समझकर अपना फैसला लें।

नई व पुरानी अनाज मंडी आढ़तियों की सहमति से प्रस्ताव पास किए गए हैं। गेहूं सीजन के दौरान आढ़तियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। आढ़तियों के हितों के लिए एसोसिएशन काम कर रही है।

-शमशेर मित्तल, प्रधान, कैथल ग्रेन डीलर एसोसिएशन 30 अप्रैल तक बिना फाइल व 30 मई तक फाइल के साथ लाइसेंस रिन्यू होंगे। रिन्यू के लिए जो शर्ते रखी गई हैं वे सभी को आढ़तियों को पूरा करना होगा, इसके बाद ही लाइसेंस रिन्यू होंगे।

-दलेल सिंह, मार्केट कमेटी सचिव

chat bot
आपका साथी