सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति से मोहा दर्शकों का मन

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव व डीपीएस गस्टॉ का आयोजन बड़ी धूम-धाम से हुआ। इस विषेश अवसर पर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों से दर्शकों को मोहित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 07:45 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 07:45 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति से मोहा दर्शकों का मन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति से मोहा दर्शकों का मन

जागरण संवाददाता, कैथल : दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव व डीपीएस गस्टॉ का आयोजन बड़ी धूम-धाम से हुआ। इस विषेश अवसर पर सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया तथा अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों से दर्शकों को मोहित किया। इस विशेष उत्सव में शैक्षिक कार्यक्रमों से लेकर सांस्कृतिक और मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें हिदी नाटक यमराज का भैंसा, पंजाबी भांगड़ा से लेकर गुजराती गरबा, मराठी लावनी, आदि ने सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। स्कूल मुख्याध्यापिका जसप्रीत मित्तल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल चेयरमैन सतीश बंसल ने कार्यक्रम की प्रशंसा की व सभी मेहमानों, शिक्षकों व विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। सतीश बंसल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही व्यक्ति काफी कुछ सीखता है, जिसमें वह सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति से लेकर नैतिकता तक शामिल हैं। यदि समय समय पर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे तो विद्यार्थियों को हर प्रकार की प्रतिभा स्कूल के मंच के माध्यम से दर्शाने का मौका मिलेगा। डीपीएस स्कूल में भी ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते है। जिसमें विद्यार्थियों को अच्छी सीख देने का कार्य किया जाता है। इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाने में सफल हो पाते है। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में ने सभी अतिथियों का आभार जताया व भविष्य में भी उनके सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी