गले की फांस बन रही हाउस की बैठक, जारी नहीं हुआ पत्र

जागरण संवाददाता कैथल नगर परिषद में हाउस की बैठक बुलाना नप अधिकारियों के गले की फां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:50 AM (IST)
गले की फांस बन रही हाउस की बैठक, जारी नहीं हुआ पत्र
गले की फांस बन रही हाउस की बैठक, जारी नहीं हुआ पत्र

जागरण संवाददाता, कैथल : नगर परिषद में हाउस की बैठक बुलाना नप अधिकारियों के गले की फांस बनी हुई है। नप की तरफ से बैठक बुलाने को लेकर निदेशालय को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा हुआ है। दो दिन बीत जाने के बाद भी निदेशालय की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। वहीं नप कार्यकारी प्रधान डा. पवन थरेजा बैठक बुलाने को लेकर शुक्रवार का दिन तय कर चुके हैं। अब नप कार्यकारी अधिकारी की तरफ से बैठक को लेकर पत्र जारी किया जाना है। मंगलवार को भी पत्र जारी नहीं हो पाया। सोमवार को भी शहर के पार्षद बैठक बुलाने को लेकर कार्यकारी प्रधान से मिले थे। अगर बैठक होती है तो यह पार्षदों के कार्यकाल की अंतिम बैठक होगी। डोर टू डोर कचरा उठाने के टेंडर सहित सात एजेंडों पर बैठक बुलाई जा रही है। इनमें सीएम घोषणा के साढ़े दस करोड़ रुपयों के विकास कार्यों का एजेंडा भी शामिल है। 31 में से 15 पार्षदों ने बैठक बुलाने को लेकर 13 दिन पहले पत्र दिया था। नियम के अनुसार दस दिन में बैठक बुलानी होती है, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है। वहीं पार्षद मोहन लाल ने बताया कि बैठक को लेकर पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। अगर बुधवार को भी पत्र जारी नहीं हुआ तो पार्षद डीसी से मिलेंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि बैठक बुलाने के संबंध में निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा हुआ है। पत्र का जवाब आते ही बैठक का पत्र जारी कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी