अंतरराष्ट्रीय योग शिविर उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में तीन दिवस योग प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया। पतंजलि से मुख्य योग शिक्षक सुशील कुमार कांसल ने बताया कि 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के मद्देनजर 18 से 20 जून तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:55 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:55 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय योग शिविर उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
अंतरराष्ट्रीय योग शिविर उपलक्ष्य में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

संवाद सहयोगी, कलायत : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल परिसर में तीन दिवस योग प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया। पतंजलि से मुख्य योग शिक्षक सुशील कुमार कांसल ने बताया कि 21 जून के अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के मद्देनजर 18 से 20 जून तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसको प्रोटोकाल अनुसार संपन्न करवाने में साधु राम, मुकेश कुमार, आयुष विभाग से शेफाली, होम्योपैथिस से कांता रानी, शिक्षा विभाग डीपी भूपेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जागरण संवाददाता, कैथल : डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में होगा। सभी संबंधित विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई है। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6 बजे होगा। डिजिटल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीधा कार्यक्रम से जुड़ेंगे। डीसी ने बताया कि कोरोना महामारी के तहत जिला प्रशासन की तरफ से 50 स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। इनमें 50-50 प्रतिभागी भाग लेंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फार वैलनेस रहेगी। उन्होंने आमजन का भी आह्वान किया कि सभी घरों पर रहकर योग करें, ताकि आपका शरीर व मन स्वस्थ रहे। योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर हम बीमारियों से दूरी बनाए रख सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर करवाया जाएगा योग प्रोटोकाल

7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रोटोकाल के तहत चालन, ग्रिवा चालन क्रियाओं, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्ध उष्ट्रासन, शशकासन, उतानमंडूकासन, वक्रासन, मक्रासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानापादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शवासन आदि योगिक क्रियाएं की जाएंगी। इसके साथ-साथ कपालभाति, अनुलोम विलोम, शीतली तथा भ्रामरी प्राणायाम भी किया जाएगा।

इन 50 स्थानों पर होगा कार्यक्रमों का आयोजन

जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन कैथल में होगा। इसके अलावा कैथल खंड में चिरंजीव कालोनी, जाट स्कूल ग्राउंड, सेक्टर-19, अंबाला रोड स्थित महर्षि दयानंद योगा, चिल्ड्रन पार्क, हनुमान वाटिका, जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अंबाला रोड स्थित हिदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, आरकेएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, व्यायामशाला संगतपुरा, गुहणा, छौत, कुतुबपुर, कठवाड़, धौंस, कुलतारण, खुराना, डेरा गदला, हरसौला शामिल है। इसी प्रकार राजौंद खंड में राजकीय विद्यालय व राजकीय कन्या राजौंद, व्यायामशाला सौंगल, माजरा नंदकरण, कोटड़ा, किछाना, रोहेड़ा स्थान निर्धारित है। पूंडरी खंड में राजकीय विद्यालय पूंडरी, राजकीय विद्यालय पूंडरी, व्यायामशाला धेरडू, पबनावा, जाजनपुर, खेड़ी सिकंदर, बरसाना, डीग, पाई, करोड़ा स्थान निर्धारित है। कलायत खंड में राजकीय विद्यालय कलायत, राजकीय कन्या विद्यालय कलायत, व्यायामशाला बड़सिकरी कलां, जुलानी खेड़ा, चौशाला में स्थान निर्धारित है। गुहला खंड में डीएवी कॉलेज गुहला, राजकीय विद्यालय चीका, व्यायामशाला भानपूरा, राजकीय विद्यालय सीवन, राजकीय कन्या विद्यालय सीवन । ढांड खंड में राजकीय विद्यालय ढांड, राजकीय कन्या विद्यालय ढांड, व्यायामशाला बरोट स्थान निर्धारित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी