पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दे सरकार

अब सरकार ने नंबरदारों को भी आयुष्मान योजना में स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:30 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:30 AM (IST)
पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दे सरकार
पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ दे सरकार

अब सरकार ने नंबरदारों को भी आयुष्मान योजना में स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया है। संवाद सहयोगी, सीवन : सीवन प्रेस क्लब की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधान दयानंद तनेजा ने की। तनेजा ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में पत्रकार अपना कर्तव्य निभा रहे हैं और एक फ्रंट लाइन वर्कर की तरह कार्य रहे हैं। यह एक महामारी है और इसमें कई पत्रकार भी अपनी संक्रमित हो चुके हैं और कई अपनी जान भी गंवा चुके हैं। उसके बावजूद भी पत्रकार अपना कार्य लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए पत्रकारों को प्राथमिकता दी है यह एक प्रशंसा के काबिल है। लेकिन सरकार को चाहिए कि पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना के तहत कवर करे और पत्रकारों का भी स्वास्थ्य बीमा किया जाए। अब सरकार ने नंबरदारों को भी आयुष्मान योजना में स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया है। उसी प्रकार से पत्रकारों को भी इसका लाभ दिया जाना चाहिए। पत्रकार भी दिन रात अपनी जान की परवाह किए बिना समाचारों की कवरेज कर रहे हैं। उन्हें भी इस महामारी से खतरा है। इसलिए उनका व उनके परिवार भी स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना के तहत किया जाना चाहिए। इस मौके पर गुलशन चुटानी, रामचंद्र शर्मा, विरेंद्र कोहली, अक्षय मिड्ढा, बहादुर सैनी, अमित तनेजा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी