गरीब व्यक्ति की आय में बढ़ोत्तरी करना है अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का लक्ष्य :कुलदीर

जागरण संवाददाता कैथल नगर आयुक्त कुलधीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:09 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:09 PM (IST)
गरीब व्यक्ति की आय में बढ़ोत्तरी करना है अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का लक्ष्य :कुलदीर
गरीब व्यक्ति की आय में बढ़ोत्तरी करना है अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का लक्ष्य :कुलदीर

जागरण संवाददाता, कैथल : नगर आयुक्त कुलधीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम गरीब व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया गया है। इन मेलों में परिवार पहचान पत्र के माध्यम से एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय के पात्र व्यक्तियों का आमंत्रित किया जा रहा है। मेले में मौके पर ही काउंसलिग होती है और व्यक्ति को रूचि अनुसार कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया है। आर्थिक रूप से मदद देने के लिए बैंकों के जरिए लोन की सुविधा दी गई है।

नगर आयुक्त कुलधीर सिंह ने पंचायत भवन में दूसरे दिन नगर परिषद के तहत चयनित पात्र परिवारों के उत्थान के लिए अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का निरीक्षण करने के दौरान पात्र व्यक्तियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इन मेलों का लक्ष्य गरीब परिवारों की आय में वृद्धि करना है। लगभग 19 विभागों द्वारा अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का कार्य किया रहा है। विभागों की योजना जैसे कम्प्यूटर, सिलाई एवं कढ़ाई, ब्यूटी, ग्रामीण स्व रोजगार, व्यक्तिगत ऋण योजना, प्रधानमंत्री कौशल योजना, हरहित रिटेल स्टोर, कृषि क्षेत्र, व्यापारिक क्षेत्र, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, हरियाणा ग्रामीण विकास योजना, मछली, बकरी, भैंस पालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती, सक्षम युवा योजना के अलावा अन्य योजनाओं में शामिल करके उनकी आय में बढ़ोत्तरी करवाने कार्य किया जा रहा है। इन मेलों में वेलकम डेस्क, काउसंलिग डेस्क व अन्य विभागों के स्टाल स्थापित किए गए हैं। इस मौके पर डीएसडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, ईओ कुलदीप सिंह, कार्यकारी अभियंता हिमांशु लाटका, एलडीएम विनोद कुमार, मोहन, रेडक्रास से पवन कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी